Categories: UP

लाइनमैन की अवैध वसूली से परेशान ग्रामीणों ने एसडीओ को घेरा

फारुख हुसैन

पलिया कलां- मंगलवार को तहसील क्षेत्र के थारू बहुल ग्राम बनगवां सेडा बेडा के दर्जनों की संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं ने उपखंड पलिया कला पहुंचकर बनकटी के लाइनमैन द्वारा ग्रामीणों से विद्युत कनेक्शन जोड़ने व नए कनेक्शन करवाने के नाम पर धन व अनाज वसूली का लगाया आरोप है।

आपको बता दें दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से सटे अनुसूचित जनजाति बहुल सैकड़ों गांव हैं आसपास घने जंगल होने से बरसात के मौसम में झाड़ झंकर बड़े हो जाने से जंगल के किनारे बसे गांव के घरों में सांप व अन्य जंगली जानवरों का दर बढ़ जाता है सर्वाधिक आरक्षण के बाद भी भारत नेपाल बॉर्डर से सटे थारू जनजाति बहुल इस इलाके में मूलभूत सुविधाएं जैसे मोबाइल नेटवर्क ना होने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता वहीं विद्युत की अघोषित कटौती की वजह से ग्रामीणों का हो जाता है बुरा हाल ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की महीने में मात्र 10 से 15 दिन विद्युत आपूर्ति है जिसने भी आपूर्ति मुश्किल से 10 से 12 घंटे हो पाती

इसके साथ ही साथ अगर किसी की लाइन में कोई खराबी आ जाती है तो उपकेंद्र बनकटी से लाइनमैन पर सुराणा को बुलाना पड़ता जिस पर पुरुष सुराणा लाइन जोड़ने के नाम पर दो से तीन सो रुपए ग्रामीणों से वसूल ता है साथ ही साथ धान गेहूं की भी मांग करता है इन चीजों को ना पूरा कर पाने वाले उपभोक्ताओं की लाइन नहीं जोड़ता आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी जनसुनवाई पोर्टल पर इस लाइनमैन के खिलाफ शिकायत डाली जा चुकी है परंतु अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते वही दबंग लाइनमैन का ग्रामीणों से कहना है आपको जहां जाकर शिकायत करनी है कर दो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता

इसी को लेकर आज दर्जनों ग्रामीण मैं एक ज्ञापन विद्युत उपखंड आकर सौंपा जिसमें लाइनमैन को तत्काल हटाने व जांच कर कार्यवाही करने की मांग की वहीं एसडीओ संजय कुमार के बाहर होने की वजह से फोन के माध्यम से हुई बातचीत पर उन्होंने बताया है अगर शिकायत ऐसी कोई आई है तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी इस दौरान दीपू राणा श्याम किशोर वही दार राम समझ मायाराम निशांत मोरे राम राजू नरेंद्र भूप राम आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उक्त लाइनमैन पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूर हो उन्हें आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा!

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

43 mins ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

21 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

22 hours ago