Categories: UP

उपजिलाधिकारी ने किया प्रधानो संग बैठक, जानी समस्याये

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी÷पलिया तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी पूजा यादव ने पलिया ग्राम पंचायतों के समस्त प्रधानों के साथ बैठक की। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने प्रधानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित जानकारियों में तहसील प्रशासन के सहयोग की अपील की। इस दौरान प्रधानों ने भी अपनी कई समस्याएं रखते हुए तहसील प्रशासन के सहयोग पर अपनी मोहर लगाई।

शहर के बलदेव वैदिक इण्टर कालेज में 22 सितम्बर को चीफ जस्टिस की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान शामिल होंगे। गुरुवार को एसडीएम पूजा यादव व तहसीलदार अनिल कुमार यादव ने प्रधानों के साथ आयोजित बैठक में गौशाला निर्माण के लिये भूमि चयन में सहयोग, कृषक दुर्घटना बीमा की जानकारी, दैवी आपदा, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने से सम्बंधित जनकारियों का आदान-प्रदान में तहसील प्रशासन के सहयोग की बात कही।

कार्यक्रम में प्रधानों के अलावा गांवों की जनता को भी शामिल किये जाने की अधिकारियों ने प्रधानों से बात कही। बैठक में रजिस्टार कानूनगो चंद्रिका प्रसाद, मझगई प्रधानपति अवधेश गुप्ता, सत्यवान सिंह, रिंकू सिंह, नरेन्द्र कुमार, सुखदेव सिंह, अनिल आर्या, बलजीत सिंह व लक्ष्मण प्रसाद सहित लगभग सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago