Categories: UP

दुसरे दिन भी नहीं पता चल सका नदी में छलांग लगाये शिक्षक का, तलाश जारी

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी÷ बुधवार की सुबह गोला से पलिया आ रहे उच्च प्राथमिक मलिनियां में तैनात शिक्षक ने सुबह करीब आठ बजे शारदा पुल से छलांग लगा दी थी। सूचना के बाद पलिया व भीरा दोनों कोतवाली का पुलिस बल मौके पर आ पहुंचा था और स्टीमर व गोताखोरों के जरिये शिक्षक की तलाश शुरू करा दी थी। देर शाम तक तलाश के बाद भी शिक्षक का कोई सुराग नहीं लग सका था।

गुरुवार की सुबह दो नावों व कई गोताखोरों को फिर तलाश में लगाया गया लेकिन दोपहर तक शिक्षक का कोई पता नहीं चल सका। बता दें कि गोला निवासी प्रदीप कुमार राणा (40) पुत्र लालाराम निघासन रोड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मलिनियां में शिक्षक के रूप में तैनात थे। बुधवार को शिक्षक प्रदीप बस में सवार होकर गोला से पलिया के लिए निकले थे। लेकिन वह पलिया से पहले ही शारदा पुल पर उतर गए थे। कुछ समय बाद प्रदीप ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर कोतवाल डीके सिंह, भीरा कोतवाल अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर आ पहुंचे थे और गोताखोरों के माध्यम से शिक्षक की तलाश शुरू करा दी थी। देर शाम तक शिक्षक का कोई पता नही चल सका था। गुरुवार की सुबह शिक्षक की तलाश में दो नावों व आधा दर्जन से अधिक गोताखोरों को लगाया गया। दूसरे दिन दोपहर तक शिक्षक का कोई पता नहीं चल सका था। कोतवाल डीके सिंह ने बताया की शिक्षक की तलाश लगातार जारी है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago