Categories: Sports

पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैपिंयनशिप के पांचवें संस्करण का आयोजन

संजय ठाकुर

दिल्ली. बैडमिंटन को लेकर उत्साही दिल्ली के लोग भविष्य के प्रतिभावान खिलाडियों को बैडमिंटन के कोर्ट पर एक दूसरे से मुकाबला करते हुए देखने के लिए तैयार हैं। अवसर है भारत की शीर्ष 10 निजी जीवन बीमा कंपनियों (वित्तीय वर्ष 2019, स्रोतः क्रिसिल) में शामिल पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (’पीएनबी मेटलाइफ’) की ओर से पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैपिंयनशिप (जेबीसी) के पांचवें संस्करण की शुरुआत का। यह शहर के सबसे बडे नेशनल ओपन टूर्नामेंट में से एक है।

जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप (जेबीसी)-5 का आधिकारिक रूप से शुभारंभ बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड चैंपियन और पीएनबी मेटलाइफ की ब्रांड एंबेसडर पी.वी. सिंधु और पूर्व बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियन और कोच यू. विमल कुमार की उपस्थिति में 4 जुलाई 2019 को हैदराबाद में हुआ था। इस टूर्नामेंट का पांचवा संस्करण देश के 10 शहरों में खेला जाएगा, दिल्ली इनमें से सबसे आखिरी शहर है।

पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया के एजेंडे का समर्थन करते हुए पीएनबी मेटलाइफ ने बैडमिंटन के खेल को जमीनी स्तर पर ले जाकर जेबीसी को और आगे बढ़ाया है। बैडमिंटन के खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने और अपने हुनर को मांजने में मदद देने के लिए पीएनबी मेटलाइफ जेबीसी बूट कैम्प के जरिए खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए टिप्स और ट्रिक्स प्रदान करेगा। जेबीसी बूट कैंप दरअसल बैडमिंटन के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक कस्टमाइज्ड यूट्यूब चैनल है। इस चैनल पर पी.वी. सिंधु, यू. विमल कुमार, विजय लैंसी, अनूप श्रीधर और कई अन्य दिग्गजों को देखा जा सकता है।

जेबीसी सीजन-5 के दिल्ली सीजन का उद्घाटन दिल्ली केपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन के मानद महासचिव प्रो ए के मित्रा, एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट उन्मान चोपडा और एक्जीक्यूटिव मेंबर और इवेंट्स इंचार्ज श्री अपिंदर सभरवाल ने किया।

जेबीसी सीजन-5 का आयोजन 10 शहरों – चंडीगढ़, मुंबई, पुणे, कोच्चि, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, गुवाहाटी और नई दिल्ली में किया जा रहा है। मैच चार आयु वर्गों में खेले जाएंगे – लड़कों और लड़कियों के लिए अंडर -9, 11, 13,15 और 17। प्रत्येक शहर के टूर्नामेंट से प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष दो बच्चे नई दिल्ली में राष्ट्रीय समापन समारोह में भाग लेंगे, जहां उन्हें पी.वी. सिंधु द्वारा राष्ट्रीय खिताब के साथ सम्मानित होने का मौका मिलेगा।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

5 mins ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

40 mins ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

1 hour ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago