हरमेश भाटिया
रामपुर। आज़म खां की (राज्यसभा सांसद) पत्नी तजीन फातिमा, बड़े बेटे अदीब आज़म खां और विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म खां के नाम धारा 160,और 91 के तहत नोटिस जारी हुआ है। जारी किए नोटिस आज़म खां के मकान पर चस्पा किये गए गए है।
जौहर यूनिवर्सिटी की चार दिवारी में किसानों की जमीन कब्जा कर मिलाने का आरोप मे राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा 29 जुलाई 2019 को मुक़दमा अपराध संख्या 224/19 दर्ज कराया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जौहर विश्वविद्यालय जौहर ट्रस्ट के द्वारा संचालित होता है। इस ट्रस्ट के जो ट्रस्टी हैं वही बता सकते हैं कि उन्हें जमीन कहां से मिली है।
उन्होंने कहा कि हमारे आईओ ने ट्रस्ट के अभिलेख निकाले उसके आधार पर उसमें जो ट्रस्टी है, उन ट्रस्टी में से कुछ के बयान अंकित कराने के लिए नोटिस विवेचक द्वारा जारी किया गया है। जिसमें सांसद आजम खान की पत्नी राज्यसभा सांसद एवं जौहर ट्रस्ट के सचिव तजीन फातिमा, दोनो बेटे अब्दुला आज़म और अदीब आज़म है। जिसमें एक बेटे विधायक अब्दुल्लाह आजम खान एवं चमरूआ के विधायक नसीर खान भी हैं। इन लोगों को विवेचक द्वारा तलब किया गया है कि ट्रस्ट को जमीन कैसे मिली आकर स्थिति स्पष्ट करें। विवेचना कर रहे निरीक्षक दिनेश गौड़ ने उक्त नोटिस चस्पा किया है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…