हरमेश भाटिया
रामपुर। आज़म खां की (राज्यसभा सांसद) पत्नी तजीन फातिमा, बड़े बेटे अदीब आज़म खां और विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म खां के नाम धारा 160,और 91 के तहत नोटिस जारी हुआ है। जारी किए नोटिस आज़म खां के मकान पर चस्पा किये गए गए है।
जौहर यूनिवर्सिटी की चार दिवारी में किसानों की जमीन कब्जा कर मिलाने का आरोप मे राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा 29 जुलाई 2019 को मुक़दमा अपराध संख्या 224/19 दर्ज कराया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जौहर विश्वविद्यालय जौहर ट्रस्ट के द्वारा संचालित होता है। इस ट्रस्ट के जो ट्रस्टी हैं वही बता सकते हैं कि उन्हें जमीन कहां से मिली है।
उन्होंने कहा कि हमारे आईओ ने ट्रस्ट के अभिलेख निकाले उसके आधार पर उसमें जो ट्रस्टी है, उन ट्रस्टी में से कुछ के बयान अंकित कराने के लिए नोटिस विवेचक द्वारा जारी किया गया है। जिसमें सांसद आजम खान की पत्नी राज्यसभा सांसद एवं जौहर ट्रस्ट के सचिव तजीन फातिमा, दोनो बेटे अब्दुला आज़म और अदीब आज़म है। जिसमें एक बेटे विधायक अब्दुल्लाह आजम खान एवं चमरूआ के विधायक नसीर खान भी हैं। इन लोगों को विवेचक द्वारा तलब किया गया है कि ट्रस्ट को जमीन कैसे मिली आकर स्थिति स्पष्ट करें। विवेचना कर रहे निरीक्षक दिनेश गौड़ ने उक्त नोटिस चस्पा किया है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…