तारिक खान
प्रयागराज। रामपुर में तैनात एसडीएम संगम लाल यादव की जेब काटकर शातिर चोर 50 हजार रुपये उड़ा ले गए। घटना तब हुई जब वह ई रिक्शे पर बैठकर प्रयाग स्टेशन से लौट रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, एसडीएम संगम लाल यादव वर्तमान मेें रामपुर जनपद में तैनात हैं। शुक्रवार को वह ट्रेन से प्रयागघाट स्टेशन पहुंचे। इसके बाद ई रिक्शे पर सवार होकर कर्नलगंज की ओर आने लगे। इसी दौरान एक लंबे कद का व्यक्ति भी ई रिक्शे पर बैठ गया। कर्नलगंज चौराहे के पास पहुंचने पर वह ई रिक्शे से उतरकर वहां पहले से मौजूद अपने साथी संग भाग निकला।
इसी दौरान भुक्तभोगी अफसर की नजर उनकी जेब की ओर गई तो वह स्तब्ध रह गए। जेब कटी थी और उसमें रखे 50 हजार रुपये गायब थे। भुक्तभोगी अफसर शिकायत लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने फोन से इंस्पेक्टर कर्नलगंज को घटना की मौखिक सूचना दी। उनकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खास बात यह रही कि जहां घटना हुई, वहां के चौकी इंचार्ज शाम तक इस घटना की जानकारी से ही इंकार करते रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…