Categories: UP

मण्डलायुक्त ने लिया स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक

आफताब फारुकी

प्रयागराज। स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रयागराज में पार्किंग एवं यातायात की व्यवस्था के बारे में शनिवार को अपने कैम्प कार्यालय पर मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, प्रयागराज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष टी0के0 शिबू एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत शहर में पार्किंग, टैªफिक, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये। हर हाल में यातायात की व्यवस्था उत्तम होनी चाहिए, जिससे पब्लिक को किसी तरह की परेशानी ना हो। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि मल्टीलेवल पार्किंग में जो वाहन स्थायी रूप से खड़े रहते हो, उन्हें तत्काल हटाकर वहां पर पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाया जाय। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थलों पर कूड़ा कचरा इकट्ठा न हो इसका ख्याल रखा जाय। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सड़कों का वन-वे प्लान बनाया जाए। इससे शहर की यातायात व्यवस्था अच्छी हो जाएगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत शहर में एयर जिम की व्यवस्था पर भी विचार करें।

उन्होंने कहा कि लोगो को स्वास्थ्य ठीक रखने में इससे मदद मिलेगी। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में गाड़ी लगातार दो दिन से ज्यादा एक ही पार्किंग स्थल पर न खड़ी की जाय। इससे पार्किंगों में अव्यवस्था होती है और लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए गाइड लाइन तैयार करने के निर्देश मण्डलायुक्त ने दिए।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago