फारुख हुसैन
पलिया कलां- कुछ माह पूर्व से पलिया सुमेरनगर प्राइवेट बस सुविधा बंद होने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर बृहस्पतिवार को नगर व्यापार मंडल बिशनपुरी,सुमेर नगर के पदाधिकारियों ने नगर व्यापार मंडल पलिया के अध्यक्ष अनूप मिश्रा से क्षेत्र की जनता व व्यापारियों को हो रही समस्या को देखते हुए पुनः प्राइवेट बस सुविधा पलिया से सुमेर नगर व सुमेर नगर से पलिया शुरू कराने के संबंध में बस यूनियन पलिया के साथ बैठक करने की बात कही जिसके बाद नगर व्यापार मंडल पलिया कला के अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने पदाधिकारियों के साथ मिलकर आज पलिया बस यूनियन के पदाधिकारियों से मिले और अपनी समस्या रखी उस पर प्राइवेट बस यूनियन के महामंत्री दीदार सिंह खैरा ने बताया कि पिछले 20 सालों से चली आ रही पलिया सुमेर नगर प्राइवेट बस सर्विस को ना चाहते हुए खराब सड़क व सवारियों के ना मिलने के कारण बंद कर दिया गया था जिसे व्यापारियों व जनता की समस्या को देखते हुए पुनः शुरू कर दिया जाएगा पलिया से सुमेर नगर के लिए पहली बस 8:30 पर दूसरी बस 12:00 बजे तीसरी बस 2:00 बजे वह आखरी बस 6:00 बजे होगी।
इस दौरान नगर व्यापार मंडल पलिया से अध्यक्ष अनूप मिश्रा कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अग्निहोत्री वरिष्ठ मंत्री अखिलेश जयसवाल उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता उपाध्यक्ष संदीप बंसल वहीं बस यूनियन पलिया से महामंत्री दीदार सिंह खैरा इंद्रजीत सिंह गिल जितेंद्र पाल मंगत वा यूनियन के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे सुमेरनगर व विशेनपुरी अध्यक्ष दिनेश मौर्या महामंत्री दीपक उर्फ लल्ला व्यापार मंडल प्रचार मंत्री पंचम शर्मा उपस्थित रहे।
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…