Categories: UP

क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में किया गया गुरु द्रोणाचार्य सम्मान समारोह

गौरव जैन

रामपुर – कोसी रोड़ स्थित होटल रिवर साइड में क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में गुरू द्रोणाचार्य सम्मान समारोह कार्यक्रम मे जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर मॉ भारती, डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मेजर ध्यानचन्द्र के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं खेल से जुड़े खिलाडि़यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज और राष्ट्र को मजबूत आधार प्रदान करने में शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी अपना महत्व है। शिक्षक ही समाज का वास्तविक गुरू है क्योंकि प्राथमिक शिक्षा ही शिक्षा की नींव है अगर बच्चों की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो जाए तो भविष्य में बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। हमें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना होगा जैसे अर्जुन ने गुरू द्रोणाचार्य को बताया कि सिर्फ चिडि़या की आंख दिख रही है अन्य कुछ नहीं।

उन्होंने कहा कि हमें ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान विकसित करने होंगे जिससे शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा मिल सके ताकि शारीरिक और मानसिक रूप से शरीर का विकास कर सके। हमें गुरू द्रोणाचार्य तथा महार्षि विश्वामित्र के आदर्शों पर चलना होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मोहन लाल सैनी, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार, जिला क्रीड़ अधिकारी नवीन कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा एवं खेल से जुड़े प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago