गौरव जैन
रामपुर – पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धर पकड हेतु समय-समय पर भिन्न-भिन्न अभियान चलाकर अपराधियों को जेल में निरूद्ध कर न्यायालय से सजा दिलाते है। पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु लगातार दबिशें दी जाती है। जनपद में टाप-05 एवं टाप-10 अपराधियों के विरूद्ध अभियान छेडा हुआ है, जिसमें पुलिस द्वारा अपराधियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस द्वारा अधिकांशतः अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है और कई अपराधियों द्वारा न्यायालय में आत्मसम्र्पण कर दिया गया है। जनपद में अब तक पुलिस द्वारा 62 टाप-10 अपराधी को जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिश से 06 टाप-10 अपराधियो द्वारा मा0 न्यायालय में आत्मसम्र्पण कर दिया गया। इन पर गैंगस्टर एक्ट, पशु क्रुरता अधिनियम एवं अन्य दर्जनों से भी अधिक अभियोग पंजीकृत है। इन टाप-10 अपराधियों द्वारा किया गया मा0 न्यायालय में आत्मसम्र्पण – दिनांक 29-08-19 को बशीर पुत्र मटरू कुरैशी नि0ग्राम माहुनागर थाना मिलकखानम, रामपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0- 72/19 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम व 120 भादवि थाना मिलकखानम, रामपुर। दिनांक 27-06-19 को मुस्तकीम पुत्र अफसर नि0नगलिया आकिल थाना अजीमनगर, रामपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0-200/19 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना अ0 नगर, रामपुर।
दिनांक 20-06-19 को भूरा पुत्र जीमल नि0 लालपुर थाना भोट, रामपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0-171/19 धारा 3/5 सी0एस0 एक्ट व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना अ0 नगर, रामपुर। 01-07-19 को मोबीन पुत्र नवुआ कुरैशी नि0 अजीमनगर, रामपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0-201/19 धारा धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना अ0 नगर, रामपुर।
02-09-19 को शावेज उर्फ बिट्टू पुत्र अवरार निवासी मौ0 घेर मर्दान खाॅ थाना कोतवाली, रामपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0-253/16 धारा 174ए भादवि थाना कोतवाली, रामपुर। 06-08-19 को शहजादा पुत्र जकील नि0 घेर मर्दान खाॅ थाना कोतवाली, रामपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0-124/16 धारा 3/5/8 सी0एस0 एक्ट व 11 पषु क्रुरता अधिनियम थाना गंज, रामपुर।
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है| जहा एक…
सबा अंसारी डेस्क:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर ओबीसी की कुछ…
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…