Categories: Crime

बलवे के अभियोग में प्रकाश में आया एक ओर अभियुक्त गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर – दिनांक 17-06-2019 को थाना गंज पुलिस देखरेख शान्ति व्यवस्था डयूटी व गस्त में थी तो क्रोकोडायल तिराहा से पहले मजरा बाबूगढ में विवादित जमीन को लेकर दो पक्ष उग्र होकर एक-दूसरे पर पत्थर बाजी व अपने-अपने लाइसेन्सी दो नाली बन्दूक लेकर फायरिंग की तैयारी करने लगे थे।

शान्ति व्यवस्था छिन्न भिन्न होती देख थाना गंज पुलिस द्वारा मौके से कुल-06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया था जिनमें से इरशाद महमूद पुत्र महमूद अली निवासी मौ0 मदरसा कोहना थाना कोतवाली के कब्जे से लाइसेन्सी बन्दूक डीबीबीएल तथा 05 अद्द कारतूस जिन्दा 12 बोर व 01 कारतूस नाल में फसा हुआ बरामद हुआ तथा विक्की उर्फ फहद पुत्र शकील खां निवासी मौ0 चौक सईद खां मछली बाजार थाना कोतवाली के कब्जे से लाइसेन्सी बन्दूक डीबीबीएल तथा 03 अद्द कारतूस जिन्दा 12 बोर व 01 कारतूस नाल में फसा हुआ बरामद हुआ था तथा कुछ लोग मौके से फरार हो गये।

इस सम्बन्ध में थाना गंज पर मु0अ0सं0-408/2019 धारा 147/148/149/323/336/504/506 भादवि व 7 दंड विधि अधिनियम बनाम इरशाद महमूद आदि 06 नफर व कुछ अज्ञात, मु0अ0सं0-409/2019 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट बनाम इरशाद महमूद तथा मु0अ0सं0-410/2019 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट बनाम विक्की उर्फ फहद पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी थी।

उक्त अभियोग में प्रकाश के आये अभियुक्त फैजान उर्फ फैजी पुत्र सज्जाद हुसैन निवासी मौ0 ठोठर थाना गंज को दिनाक 05-09-2019 को मण्डी के पास से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

10 hours ago