गौरव जैन
रामपुर – स.पा. सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे मो0 आजम खां से सांठगांठ कर चमरौआ के स0पा0 विधायक नसीर अहमद खां पर चकरोड, गुल व ग्राम समाज आदि की सरकारी भूमि में कब्जाने, विनमय करने, सरकारी अभिलेखो में घपला कर अपने रिश्तेदारों के नाम पट्टा करवाने व गन्ने की कालाबाजारी किए जाने के आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र मुस्तफा हुसैन ने जिलाधिकारी से की शिकायत।
आरोप लगाया कि यही नहीं नसीर अहमद खां ने सपा सरकार में वर्ष 2016 में राजस्व ग्राम हजरतपुर के अभिलेखों में हेराफेरी कर नियम विरूद्ध तरीक़े से सरकारी व पट्टे वाली भूमि का विनमय भी करा अपने नाम व परिवार के नाम करा लिया। यही नहीं सपा सरकार के दबाब में नसीर अहमद खां ने फर्जी वसीयतों व दान पत्रों के आधार पर भी तहसील के अधिकारियों से सांठगांठ कर भूमि को अपने व अपने परिवार व रिश्तेदारों के नाम करा लिया।
मुस्तफा हुसैन ने यह भी आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान वर्ष 2016 में नसीर अहमद खां ने तत्कालीन मंत्री मोहम्मद आजम खां से सांठ-गांठ कर सरकारी भूमियों को खुर्द बुर्द करते हुये सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी कर अपने कब्जे में करने के लिए तहसील सदर रामपुर में वाद दायर करवाए और कुछ ही समय में सत्ता के दबाब में उस पर फैसला भी अधिकारियों द्वारा नसीर अहमद खां के हक में कर दिया गया। ग्राम हजरतपुर में सूरज टॉकीज रामपुर निवासी ताहिर रजा खां पुत्र अहमद रजा खां निवासी का आम का बाग है, जिसके पड़ोस में नसीर अहमद खां का बाग भी है। दोनों के बीच में एक चकरोड था, जिस पर तहसील कर्मियों से सांठगांठ कर नसीर अहमद खां ने अवैध रूप से अपना कब्जा करते हुये अपनी मेंड में शामिल कर लिया। बाद में ताहिर रजा खां द्वारा अपने ही खेत में जाने के लिए दूसरा कच्चा रास्ता डाल लिया गया, जिसको नसीर अहमद खां ने लेखपाल से कहकर चकरोड कह कर उससे उनका कब्जा हटवा दिया।
पूर्व मंत्री पुत्र का कहना है कि नसीर अहमद खां ने तहसील कर्मियों से ताहिर रजा खां का इतना उत्पीड़न करवाया, कि उनकी सदमे में मौत हो गई। नसीर अहमद खॉ ने स0पा0 सरकार के दौरान गन्ना क्रय केन्द्र भी अपने खेत में लगवा रखा है जिससे वह गन्ने की कालाबाजारी कर सके। परिणाम स्वरूप गरीब किसान अपना गन्ना क्रय केन्द्र तक लाते है और बहुत की कम दाम में नसीर अहमद खॉ क्रय कर लेते है क्योकि अधिकांश्तः गन्ने की पर्चिया इनके परिवार के सदस्यो के नाम ही आती रही हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…