अनीला आज़मी
सऊदी अरब ने तेल प्रतिष्ठानों पर हमलों के हवाले से ताज़ा बयान में कहा है कि यदि ईरान की कोई भूमिका सामने आई तो जवाब देंगे। अलजज़ीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के विदेशी मामलों के मंत्री आदिल अब्दुल जुबैर ने कहा है कि यदि जांच में पुष्टि हो जाए कि हमलों का ज़िम्मेदार ईरान है तो रियाज़ उचित क़दम उठाएगा।
आदिल अलजुबैर का कहना था कि सऊदी अरब अपनी सुरक्षा और स्थिरता को सुनिश्चित बनाने के लिए जांच के आधार पर उचित कार्यवाही करेगा। रिपोर्ट के अनुसार सऊदी मंत्री ने ईरान के विरुद्ध किसी विशेष प्रकार की कार्यवाही की अटकलों को रद्द कर दिया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि यह हमला यमन से नहीं हुआ, यह उत्तर से आया था किन्तु जांच इसको सिद्ध करेगी।
ज्ञात रहे कि अमरीका और उसका निकट घटक सऊदी अरब तेल प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों का आरोप ईरान पर लगा रहे हैं किन्तु ईरान ने इन आरोपों का कड़ाई से खंडन किया है। यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी और कहा है कि उसके दस ड्रोन विमानों ने कार्यवाही में भाग लिया था। यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों का कहना है कि यह हमले, सऊदी अरब के अपराधों के जवाब में किए गये हैं और यदि यमन पर हमले जारी रहे तो और कठोर और दर्दनाक हमले किए जाएंगे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…