अनीला आज़मी
सऊदी अरब ने तेल प्रतिष्ठानों पर हमलों के हवाले से ताज़ा बयान में कहा है कि यदि ईरान की कोई भूमिका सामने आई तो जवाब देंगे। अलजज़ीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के विदेशी मामलों के मंत्री आदिल अब्दुल जुबैर ने कहा है कि यदि जांच में पुष्टि हो जाए कि हमलों का ज़िम्मेदार ईरान है तो रियाज़ उचित क़दम उठाएगा।
आदिल अलजुबैर का कहना था कि सऊदी अरब अपनी सुरक्षा और स्थिरता को सुनिश्चित बनाने के लिए जांच के आधार पर उचित कार्यवाही करेगा। रिपोर्ट के अनुसार सऊदी मंत्री ने ईरान के विरुद्ध किसी विशेष प्रकार की कार्यवाही की अटकलों को रद्द कर दिया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि यह हमला यमन से नहीं हुआ, यह उत्तर से आया था किन्तु जांच इसको सिद्ध करेगी।
ज्ञात रहे कि अमरीका और उसका निकट घटक सऊदी अरब तेल प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों का आरोप ईरान पर लगा रहे हैं किन्तु ईरान ने इन आरोपों का कड़ाई से खंडन किया है। यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी और कहा है कि उसके दस ड्रोन विमानों ने कार्यवाही में भाग लिया था। यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों का कहना है कि यह हमले, सऊदी अरब के अपराधों के जवाब में किए गये हैं और यदि यमन पर हमले जारी रहे तो और कठोर और दर्दनाक हमले किए जाएंगे।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…