Categories: Special

जी हां, यहाँ लगता है गदहो का बाज़ार, होता है करोडो का कारोबार

अरविन्द यादव

बेल्थरा रोड (बलिया). तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सोनाडीह में जनाब, गदहे भी काम के होते है और इनका भी लगता है करोड़ों का बाजार। जी हां, बेल्थरा रोड के सोनाडीह में इन दिनों लगा है गदहा व खच्चरों का विशाल मेला। जहां महज तीन दिन में होता है करोड़ों का कारोबार। जिसमें शामिल होते है यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर मऊ, आजमगढ़, देवरिया के अलावा बिहार व नेपाल तक के खरीददार। जहां करीब एक हजार की संख्या में गदहा व खच्चर बेचने को पहुंच चुके है। जबकि अन्य बेचने वालों के आने का क्रम जारी है।

मजे की बात कि इस मेला के सुरक्षा व मेला संचालन हेतु किसी तरह के शासन-प्रशासन द्वारा न तो व्यवस्था होता है और न ही यहां व्यापारियों के रहने के लिए किसी तरह की सुविधा ही मुहैया होती है। बावजूद हर साल पितृपक्ष में यहां तीन दिन तक विशाल मेला लगता रहा है। जो शनिवार से शुरु हो गया। मेले में हर साल नेपाल व लखनऊ से एक बड़े कारोबारी भी आते है, जो खच्चर का छोटा बच्चा लेकर आते है और इसकी बिक्री कर बड़ा खच्चर खरीदकर ले जाते है। मेले में एक खच्चर व गदहे की कीमत उसके साइज व क्वालिटी के हिसाब से 40 हजार से एक लाख तक का होता है। मेले में यहां खरीददारों व बेचने वालों से स्थानीय स्तर पर सुविधा शुल्क की वसूली भी खुब होती है। जिसे लेकर अक्सर किचकिच होता रहता है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago