Categories: Crime

क्राईम ब्रांच व गोपीगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता, आधा दर्जन चोरी की बाइक के साथ इनामीयां अभियुक्त गिरफ्तार

प्रदीप दुबे विक्की

गोपीगंज पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के निर्देश पर वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम क्राइम ब्रांच व गोपीगंज पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है| आधा दर्जन चोरी की बाइक के साथ पाच हजार के इनामी अभियुक्त के खिलाफ गोपीगंज थाना व जी आर पी प्रयाग राज चार मामले दर्ज है।

शुक्रवार को गोपीगंज थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक आर के वर्मा ने मामले का खुलासा किया। बताया कि जनपद मे बाइक चोरी की लगातार हो रही घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन अभियान चलाया जा रहा था। गुरुवार की रात स्वाट प्रभारी अजय सिंह व गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक संजय राय की संयुक्त टीम ने राजमार्ग झिलियापुल के पास से शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि चार वर्ष से फरार चल रहे शातिर अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक ने पाच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। उसके निशान देही पर पुलिस ने दो अपाचे एक स्कूटी एक स्प्लेंडर प्लस एक बजाज बॉक्सर व स्प्लेंडर प्रो सहित छह बाइक बरामद की गई है।

बताया कि अपराधी के खिलाफ गोपीगंज थाने में जहां तीन मामले पंजीकृत हैं वहीं जीआरपी प्रयागराज है उसे एनडीपीएस में जेल भेज भेजा जा चुका है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि साथी आर्दश के साथ मिलकर प्रयागराज व भदोही मे रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, अस्पताल व बड़े संस्थानों पर खड़ी बाइक का लाक तोड़ कर चोरी करने के बाद आस पास के जिले मे सस्ते दाम पर बेच देते है। बताया कि पैसे को सुख सुविधा मे खर्च करता रहा। बताया कि पहली बार 2016 मे वाहन चोरी करते समय गोपीगंज पुलिस ने आर्दश को गिरफ्तार कर लिया था और वह मौके से भाग निकला था। तब से छिप कर रह रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम मे स्वाट प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार सिंह कांस्टेबल सचिन झा अभिषेक मिश्रा संदीप शर्मा सर्वेश राय अनिरुद्ध बैसवार ,नरेंद्र सिंह राधेश्याम कुशवाहा अजय सिंह यादव और चालक सुभाष सिंह के साथ गोपीगंज उपनिरीक्षक श्याम जीत यादव शशिकांत कांस्टेबल अजीत कुमार कांस्टेबल रामनारायण शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

2 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago