औराई में बढ़ा अपराधिक ग्राफ, फरियादियों की भीड़ बता रही है सच्चाई

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। औराई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपराधिक वारदातों में जमकर इजाफा हो रहा है। वहीं कोतवाली में रोज-रोज बढ़ने वाली फरियादियों की भीड़ ही हकीकत बयान कर रही है , कि पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं लेन-देन व पुलिस अधीक्षक की जवाबदेही से बचने के लिए तहरीर भी जबरन बदलवा दी जाती है। जिससे लोगों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है।

बीते माह से अपराधिक आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो चोरी, लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसी घटनाओं का मामला कोतवाली औराई पुलिस में बढ़ा है। अपराधिक आंकड़ों पर गौर किया जाय तो औराई पुलिस अपना नंबर मेंटेन करने पर लगी है। वह भी इस स्थिति में कि उनके दरबार में सुनवाई उनके मनमाफिक ही होती है. इसी सप्ताह एक महिला मोबाइल स्नेचिंग की शिकायत लेकर जाती है तो वह उसको मोबाइल गुमशुदगी में दर्ज करवा देते है. अब आप समझ सकते है कि आकड़ो को दुरुस्त रखने के लिए औराई पुलिस किस प्रकार अपराध को छुपाने का भी प्रयास कर रही है.

वही बात करें मामलों के निस्तारण और फरियादियों की सुनवाई पर तो अफसरों के जनता दरबार में रोज भारी भीड़ लग रही है। डीएम, एडीएम, एसडीएम, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य विभागीय अफसर जनता दरबार में क्राइम से पीड़ित लोग बैठते हैं। पर दुखड़ा सुनाने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इससे साफ जाहिर है कि थाने-कोतवाली व पुलिस चौकियों में जनता को शायद इंसाफ नहीं मिल रहा है, या फिर उनको विश्वास कम है।

खाकीधारियों के ऊपर आरोपों के आंकड़े भी कम नहीं

बता दें कि अपराधों पर  रोक लगा पाने में नाकामी के पीछे की वजह खुद पुलिसकर्मियों की रिश्वतखोरी है। जिले में अब तक कई रिश्वतखोरों पर रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं। गोपीगंज के नई बस्ती ,सोनिया तालाब, रेलवे स्टेशन सोनखरी मार्ग मार्ग सहित ज्ञांनपुर के भुड़की, चकमनीरायपुर भदोही के मुल्ला तालाब, माधोसिंह रेलवे लाईन से कुछ दूर जहाँ खुलेआम जुए के अड्डे चल रहे हैं, वहीं प्रमुख बाजारों में नकली उतपाद व मिलावटी सामाग्रियों के अलावा विष्फोटक सामान  बेधड़क बिक रहे हैं। इसमें स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। ऐसे में परिणाम सोमवार को एक बार फिर औराई पुलिस का देखने को मिला।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *