Categories: UP

यूपी कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी के काफिले का भीषण सड़क हादसा, चालक सहित दो घायल

प्रदीप दुबे विक्की

औराई भदोही। औराई थाना क्षेत्र के कटका स्टेशन के पास देर रात NH-2 पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की सुरक्षा में लगी पुलिस की गाड़ी असंतुलित होकर गहरे गड्डे में गिर गई। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। गनीमत रही कि मंत्री की गाड़ी थोड़ी दूरी पर थी हादसे के बाद घायल पुलिसकर्मियों को मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने काफिले की गाड़ी में बैठाकर अस्पताल तक पहुंचाया।

घायलों की पहचान चालक जंग बहादुर यादव और सिपाही पखुंड़ी कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री वाराणसी में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद प्रयागराज लौट रहे थे, तभी मंत्री के काफिले में चल रही स्कॉर्ट गाड़ी औराई कोतवाली क्षेत्र के कटका स्टेशन के पास नेशनल हाइवे 2 पर हादसे का शिकार हो गई।

कहा जा रहा है कि वाराणसी बॉर्डर पर भदोही पुलिस की गाड़ी नंद गोपाल नंदी को लेने पहुंची थी मंत्री की गाड़ी के आगे चल रही स्‍कॉर्ट गाड़ी तेज रफ़्तार में जा रही थी, तभी एक मोड़ पर गाड़ी ने संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे गड्डे में गिर गई।

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मंत्री नंद गोपाल नंदी की गाड़ी थोड़ी ही दूरी पर थी इस हादसे में भदोही पुलिस की सुरक्षा में लगी गाड़ी में सवार ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये। हादसे के बाद मंत्री ने अपने साथ की एक गाड़ी से घायलों को ले जाकर औराई के सूर्या ट्रामां सेंटर निजी अस्पताल में भर्ती कराया और जिले के उच्चाधिकारियों से बात कर घायलों को समुचित इलाज कराने की बात कही इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने भी अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

6 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

8 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

10 hours ago