Categories: UP

बाइक के धक्के से वृद्धा हुई घायल

उमेश गुप्ता/ हरिलाल प्रसाद

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआंव से नौरंगिया मार्ग पर जोन्हिया देवी (70) पत्नी स्व. जगदीश निवासी नौरंगिया की एक अज्ञात बाइक के धक्के से चोटिल होकर अचेत गयी।

घटना शनिवार को दोपहर 2 बजे की बताई गई है। आनन-फानन में उसे सीएचसी सीयर में उपचारार्थ लाया गया लेकिन गम्भीर चोट होने के कारण चिकित्सक लालचन्द शर्मा ने सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया।

pnn24.in

Recent Posts