Categories: Religion

गुरूनानक देव जी का 550वाँ प्रकाश वर्ष मनाने के लिये समिति गठित, कमलनाथ अध्यक्ष, सलूजा सहित इंदौर से समिति में कई शामिल

कंवलजीत सिंह 

भोपाल। गुरूनानक देव जी का 550वाँ प्रकाश वर्ष मनाने के लिये मुख्यमंत्री कमल नाथ की अध्यक्षता में नई समिति का गठन किया गया है। प्रमुख सचिव संस्कृति पंकज राग को समिति का समन्वयक और कांग्रेस प्रवक्ता इंदौर के नरेन्द्र सिंह सलूजा को संयोजक सदस्य बनाया गया है।

समिति में गुरदीप सिंह भाटिया, अध्यक्ष, केन्द्रीय गुरूसिंघ सभा. (इंदौर), सुरजीत सिंह टुटेजा सचिव, केन्द्रीय गुरूसिंघ सभा, सुरिन्दर सिंह अरोरा (उज्जैन), परमवीर सिंह वजीर अध्यक्ष, गुरूसिंघ सभा भोपाल, सतिंदर सिंह होरा, अध्यक्ष गुरूसिंघ सभा इंदौर, जसबीर सिंह गाँधी, महासचिव गुरुसिंघ सभा, इंदौर, नरेन्द्र सिंह पांधे (जबलपुर), गुरूचरण सिंह आजमानी, अध्यक्ष गुरूद्वारा फूलबाग ग्वालियर, मंजीत सिंह चावला (खरगोन), जसपाल भाटिया (होंशंगाबाद), गुरमीर सिंह मंगू सरदार रीवा, दिलीप राजपाल और गुरूदेव सिंह रील सचिव, गढ़ाताल गुरूद्वारा जबलपुर सदस्य होंगे।

pnn24.in

Recent Posts