बापूनन्दन मिश्र
बोल के लब आज़ाद हैं तेरे, यह वह शब्द है जो किसी भी घटना या समस्या को अपने में समाहित कर उसकी आवाज शांति पुर्वक बुलंद कर सबके सामने ला सके। ना किसी से डर है, उसे ना किसी की हया। एक ऐसा शब्द जो गरीब असहाय के जख्मों पर मरहम लगा सके। उसी शब्द के अंतर्गत इस समय की पहिया को बताने का प्रयास कर रहे हैं, समय की चलती रफ्तार में कोई रुकना नहीं चाहता या यूं कहें किसी के पास समय ही नहीं है। समय के साथ साथ जिंदगी भी रफ्तार हो गई है। किसी को किसी से मतलब भर ही साथ निभाना है। चाहे घर हो या बाहर अथवा गांव हो। क्या हो रहा है, उस पर कोई नजर ही नहीं रखता। क्योंकि समय का अभाव है।
इंतज़ार तो बेहतर है। करना भी चाहिए। सरकार को हम टैक्स देते है और फिर हमको अपने क्षेत्र के विकास कार्यो की आशा रहती है। मगर कैसी ये उम्मीद हम पाले बैठे है। माना लब आपके भी आज़ाद है, मगर खुद सोच कर बताये। आपके बचपन में आपके निकट की चट्टी पर जो पोखरी हुआ करती थी, वह अब कहा है ? सही सोच रहे है वहा अब आलिशान मकान बन चुके है। जब कुदरत के निजामो से हम खुद खेल रहे है तो फिर कुदरत के कहर को बर्दाश्त करने का माद्दा क्यों नही पाल लेते है ? भगवान को कोसा जा सकता है कि गर्मी बहुत ज्यादा है। मगर कभी जंगलो को काटते वक्त सोचा है कि इसका असर कैसा पड़ेगा ? भूगर्भ जल स्तर नीचे जाने पर सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित हुआ। मुल्क के कई हिस्सों में इसी गर्मी में पानी की वह किल्लत हुई कि नया प्रोफेशन तैयार हो गया। पानी का कारोबार और पानी की दलाली शुरू हो गई।
कोसो दूर से लोग पानी लाने लगे। हैण्डपम्पो की याद जब सताई तो उसके मरम्मत का काम शुरू हुआ, मगर नतीजा तो सिफार आना ही था। उन हैण्ड पम्पो ने भी साथ देने से मना कर दिया। ऐसा लगा जैसे किसी दोस्त को अच्छे वक्त में हमने उसकी गरीबी को देख तिरस्कृत किया था अब जब खुद अपनी गरीबी में उसको अमीर पाया तो उसके दर पर चले गये। खुद सोचे आपके घर के पास जो हैण्डपम्प है। वह है तो सरकारी, मगर आपने उसको चलते हुवे कब देखा है ? देखिये आप बोल सकते है, लब आज़ाद आपके भी है। मगर किसी और पर उंगली उठाने से पहले आप खुद को भी आईने के सामने खड़ा करे। हम अच्छे वक्त पर अपने बुरे वक्त के साथी को भूल जाते है। कहा का इन्साफ है ये आखिर ?
पानी के विभिन्न श्रोत हुआ करते थे। शहरो में नगर निकायों ने नजूल की ज़मीने छोड़ रखा था कि वक्त ज़रूरत काम आवे। मगर हकीकत क्या है उन ज़मीनों की आप खुद देखे नज़र उठा कर। हकीकी ज़मीन पर नजूल सिर्फ कागजों में बचा हुआ है। जो ज़मीन सरकारी, वह ज़मीन हमारी के तर्ज पर हमने खुद उन ज़मीनों पर अवैध निर्माण कर रखे है। अब आप बताओ ये आलिशान महल जैसे सीना तान कर खड़े घर क्या पानी की आपकी ज़रूरत पूरी कर सकते है। अगर आपको प्यास लगी है तो क्या आप घर के कंक्रीट से प्यास बुझा सकते है। आप एकदम सही सोच रहे है। ज़िम्मेदार हम खुद है। कुदरत से खेलेगे तो कुदरत आपसे भी खेलना शुरू कर देगी ये कडवी सच्चाई है। मिया मिर्ज़ा ग़ालिब का एक शेर ज़ेहन में उभर रहा है जिससे अपने अल्फाजो पर लगाम लगया जा सकता है कि तुम हर बात पे कहते हो कि तू क्या है ?, तुम्ही बताओ ये अंदाज़-ए-गुफ्तगू क्या है ? रगों में दौड़ते फिरने के हम नही कायल, जब आँख ही से न टपके तो फिर लहू क्या है ?
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…