अब्दुल बासित मलक
चंडीगढ़:- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र चंडीगढ़ मैं हरियाणा के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा मौजूदगी में जारी किया इस दौरान मनु फेस्टो कमेटी की चेयर पर्सन किरण चौधरी भी मौजूद रही
प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा समय कम था लेकिन मेहनत के साथ घोषणा पत्र तैयार किया गया है घोषणा पत्र जारी होने के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा यह बहुत अच्छा घोषणापत्र है और इसके लिए मेनिफेस्टो कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी घोषणापत्र है जिसमें समाज के हर एक वर्ग का ख्याल रखा गया है उन्होंने कहा कि इस घोषणापत्र में महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया है और बच्चों की सुरक्षा वह शिक्षा के लिए विशेष ध्यान रखा गया है
गुलाम नबी आजाद ने कहा महिलाओं के लिए रोजगार में 33 फ़ीसदी आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि यदि घर पत्नी के नाम है तो हाउस टैक्स में 50फीसदी की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के लिए भी आगे की पढ़ाई व उनके रोजगार,शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप का भी प्रावधान रखा गया है गुलाम नबी आजाद ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलवाने का प्रावधान रखा गया है गुलाम नबी आजाद ने बताया कि इस घोषणापत्र में रोजगार पैदा करने के कई इंतजामअत का प्रावधान रखा गया है
उन्होंने कहा कि हम अपने संकल्प के लिए वचनबद्ध हैं इसे हर हालत में पूरा करेंगे गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यूपीए 1-2 के कार्यकाल के बाद घोषणा पत्र जारी किए उनसे ज्यादा काम किए थे पर हर काम के हीरो पब्लिसिटी में जीरो रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इन घोषणाओं पर काम सरकार बनने पर जमीन पर होता हुआ दिखेगा वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि मनु फेस टू कमेटी की चेयरपर्सन किरण चौधरी ने बहुत मेहनत इस घोषणापत्र को बनाने में की है
उन्होंने कहा कि तमाम तबको और संस्थाओं से से चर्चा सुझाव ले करके ही यह घोषणा पत्र बनाया गया है उन्होंने कहा कि सरकार कहती रही उन्होंने सुशासन दिया जबकि जनता कहती है कि कुशासन दिया उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले बढ़े हैं शैलजा ने कहा कि बार-बार हरियाणा को जलाया गया कभी आरक्षण के नाम पर कभी पंचकूला और कभी बरवाला में हिंसा हुई मैं आर्मी बुलाई गई उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहली बार पुलिस गोली से 80 लोग मारे गए
बताया कि हरियाणा का ग्रीन कवर खत्म करने की साजिश भी की गई उन्होंने बताया कि हरियाणा बेरोजगारी की दर में सबसे ऊपर है पिछले दिनों 4862 नौकरियों के लिए 15 लाख युवाओं को इधर से उधर धक्के खिलाए गए शैलजा ने कहा कि किसान के लिए कांग्रेस ने उनके कर्ज माफ किए 72 हजार करोड़ के कर्ज माफ किए थे पर आज किसान इतना दुखी है कि सीएम मनोहर लाल कहता है कि कर्ज माफ करने से किसान आलसी हो जाएंगे
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…