प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञांनपुर, भदोही। आयुर्वेद के जनक माने जाने वाले भगवान धन्वंतरी की जयंती धनतेरस के मौके पर शुक्रवार को नगर व विभिन्न बाजारों से लेकर गांव की चट्टी चौराहे पर सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।.खरीदारी को लेकर एक तरफ लोगों का जहां परवान रहा वही महंगाई ने भी नतमस्तक कर दी। दूसरी तरफ भीड़ के चलते लोगों को जाम के झाम से भी जूझना पड़ा। धनतेरस के मौके पर अधिक व्यवसाय के लिए की जाने वाली तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू कर दी गई थी।
दुकानदार जहां आकर्षक ढंग से अपनी दुकान ही सजाने में लगे थे। तो ग्राहक आकर्षित हो इसके लिए तमाम उपहार की योजनाएं भी लांच की गई थी। उधर प्रत्येक व्यक्ति कुछ न कुछ सामान खरीदने की तैयारी में लगा था । शुक्रवार को पूर्वान्ह बाद से ही जिला मुख्यालय नगरज्ञानपुर ,गोपीगंज ,खमरिया , घोसियां , जंगीगंज ,माधोसिंह, औराई , बाबूसराय आदि हर बाजारों में कई दुकानें सजाई गई थी।
हालांकि दुकानदारों की चिंता इस बात को लेकर थी कि न जाने कैसा बाजार रहेगा। किंतु शुक्रवार को उमड़ी भीड़ को देखकर सारी आशंकाएं खत्म होती दिखी। बर्तन, आभूषण, व गणेश लक्ष्मी की दुकानों सहित घर गृहस्ती में उपयोग आने वाले अन्य सामान पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ जुटी रही। लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुरूप खरीददारी की। दीपावली पर सुख समृद्धि के लिए लक्ष्मी गणेश की पूजा का विधान है इसे देखते हुए लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की दुकान पर भी लोगों की भीड़ लगी रही।
तरह तरह के आकर्षक ढंग से तैयार मूर्तियां लोगों को आकर्षित करती रही ।वही मिट्टी के कलात्मक खिलौनों ने भी लोगों को खूब लुभाया। मिट्टी से बने तरह-तरह के दीपों सहित अन्य खिलौना को भी लोगों ने खरीदारी की। धनतेरस व दीपावली के मद्देनजर विभिन्न बाजारों में पटरियों से लेकर सड़कों के कुछ हिस्सों तक दुकानें सजा ली गई थी । एक सवाल के जवाब में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में गणेश लक्ष्मी की दुकान सजाए व्यवसाई सुरेश पटवा ने कहा कि इस बार महंगाई के चलते दुकानदारी फीकी लग रही है ।वहीं दूसरी ओर बर्तन व्यवसाई भोला जायसवाल ने बताया कि इस बार बाजार में महंगाई की वजह से मंडी का रुख स्पष्ट रूप से फीका लग रहा है।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…