प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही। रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से की गई आकर्षक व मनमोहक सजावट के बीच दीप व मोमबत्तियों की.झिलमिलाती रोशनी। शाम ढलते ही घर मकान प्रतिष्ठान व ग्रामीण अंचलों में खेत-खलियानों के रास्तों से गुजरी सड़क की दुकानों तक एक साथ जले असंख्य दिपों से धरती की छटा निखर उठी थी। अपने आंचल में एक साथ जले असंख्य दीपों से धरती जैसे इठला रही थी। तो धरा के इस अनुपम अलौकिक व अद्वितीय स्वरूप को देखकर आसमां भी मानो सकुचा उठा था। अमावस की रात जमीं पर उतरे सितारों के आगे आसमां के तारों कोअपनी चमक फीकी नजर आने लगी थी। ऐसा लगा मानो आसमान के तारे भी जमीन की ओर अपलक निहारने को विवश हो उठे थे । मौका था रविवार को मनाए गये ज्योतिपर्व दीपावली का पूरे जनपद में आपसी भाइचारे के साथ धूमधाम से मनाया गया।
भीड़ बाजारों में इस कदर भीड़ हावी रही कि बार-बार पुलिस नागरिकों की भीड़ देख नतमस्तक.बनी रही। आलम रहा कि लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति के अलावा पूजन सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर महिला पुरुष दोनों की भारी संख्या में भीड़ रही।उधर शुक्रवार की शाम ढ़लते ही शाम ढलते ही लोग दीपों ,मोमबत्तियों से अपने घर-मकान सजाने में जुटे रहे। युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की।व पटाखे फोड़े। देर रात तक भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का विधि पूर्वक पूजन किया गया।
लाजवाब व्यंजन बनाने में जुटी रही महिलाएं
दिवाली पर पर एक और जहां सजावट , पटाखेबाजी और आतिशबाजी चलती रही। भगवान गणेश , लक्ष्मी ,आदि का पूजन अर्चन कर लोग सुख समृद्धि की कामना करते रहे तो ,घरों में महिलाएं लाजवाब व्यंजन तैयार करने में जुटी रही । पर्व के मौके पर पूड़ी तरह-तरह की कचोड़ी के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों की तैयारी करने के उपरांत सजने-संवरने व पूजन-अर्चन के बाद पटाखा फोड़ने और आतिशबाजी में जुट गई। वैसे तो सप्ताह पूर्व से ही समृद्धि का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाई की प्रक्रिया स्पष्ट रुप से नजर आ रही थी ,लेकिन रविवार को शाम ढलते ही पूरा नगर रोशनी से नहाकर जगमगा उठा रहा। महंगाई के बावजूद पर्व मनानेे में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी।
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…