बापू नन्दन मिश्रा
बोल के लब आजाद हैं तेरे, इस शब्द का कोई तोड़ नहीं। यह वह शब्द है जो अदृश्य को दृश्य बनाने की ताकत रखता है। छुपे को दिखाने की ताकत रखता है। जो अछूते अधूरे अकल्पनीय है। इस जहां में सही को सही और गलत को गलत बताना ही इस शब्द की ताकत है।देश में विकास हुआ या नही हुआ इस बहस का हिस्सा बनने के बजाये हम असली मुद्दों की बात करते है। हम वह नही जो मुद्दों से भटका कर कही और नया मुद्दा बेमतलब का खड़ा करके उसके ऊपर बहस करना शुरू कर दे।
बहरहाल, जब हर तरफ नेतागण द्वारा विकास की बात हो रही है तो थोडा विकास की बात हम भी कर लेते है। ये वो विकास नही जो शर्मा जी के बेटे है। यह विकास समाज का होने की बात हो रही है। अर्थव्यवस्था पर तो इतना सन्नाटा क्यों है भाई, तो फिर विकास की बात कर लेते है। प्रदेश में एक जिला है, वैसे तो जिला ये ज्यादा पुराना नही है आजमगढ़ से टूट कर जिला बना है, मगर मऊ की शान तवारीख बड़े शान से बयान करती है। मऊ जनपद का ही एक इलाका है इंदारा। जनपद के पुराने बस्तियों में से एक इंदारा के सम्बन्ध में इतना बता देना ज़रूरी है कि जब भी मऊ (तत्कालीन आजमगढ़) का इतिहास पढ़ा जायेगा तो उसके हर दुसरे सफे में इंदारा का नाम ज़रूर आएगा।
कष्ट तो इस बात का है जब कोई माल गाड़ी यदि ट्रैक पर है तो यात्री कितने कष्ट से या तो गाड़ी के नीचे से अथवा गाड़ी के ऊपर से रेलवे स्टेशन पर पहुंचता है। खुदा न खास्ता यदि ट्रेन स्टार्ट हो गई, कोई नीचे से गुजर रहा हो, तो क्या होगा ? सही जवाब दिया आपने कि नीचे से गुज़र रहा शख्स गुज़र ही जायेगा। लेकिन इस पर शासन का कोई नजर नहीं है। रेलवे के आला अधिकारी आंखों पर पट्टी और कानों में तेल डालकर सोए हुए है। तभी तो साहब छ महीने हो गए अभी तक ओवरब्रिज प्रारंभ नहीं हुआ। आदमी को चलने वाला जानवरों का ठिकाना बना हुआ है। लेकिन सत्ता और शासन पर इसका कोई असर भी नहीं।
बहरहाल, बात को हमको ख़त्म भी करना है तो कोई और रास्ता देखकर कही और बात को ले जाना भी आसन काम है। वो क्या शेर है न एक कि आसान रास्तो से गुज़र जाइए जनाब, सच बोलने वाले तो सलीबो पर चढ़े है। वैसे आसान नही होता है नेता जी सच बोलना, रेल के बड़े बड़े अधिकारियो से हम क्या निवेदन कर सकते है। वो लोग सभी बड़े साहब है, बस यही कहेगे हुजुर कुछ वक्त तो गुज़ारिए इस तरह के हालत के साथ साहब।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…