Categories: National

किसी के जुलूस में बाधा डाली तो होगी कार्रवाई- मुकुल

अब्दुल बासित मलक

यमुनानगर:- डीसी मुकुल कुमार ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल दूसरी पार्टी की जनसभा और जुलूस में बाधा ना डालें। यदि एक ही दिन में 2 या उससे अधिक पार्टियां जुलूस आदि निकालती हैं, तो उन्हें अपने रूट प्लान सहित उसकी पूर्व अनुमति लेनी होगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी जनसभा जुलूस अथवा प्रचार सामग्री आदि चिपकाने वाले स्थानों के लिए पहले आवेदन करेगा उसे ही आयोजन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को यह निर्देश भी दिए कि वे अपने चुनाव प्रचार और जनसभा में लाउडस्पीकर आदि के प्रयोग के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति ले। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में उपयोग किए जाने वाले वाहनों की अनुमति लेना भी जरूरी है। मतदाताओं को धन शराब उपहार व अन्य प्रकार के प्रलोभन देना भी चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

आदेशित करते हुवे कहा कि सभी क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वायड गठित की जाएगी। एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कार्य करने वाली इस स्क्वायड में पुलिस, आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इन टीमों द्वारा की जाने वाली पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की जाएगी। यदि किसी मतदाता का फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र गुम हो गया है, अथवा नहीं बन पाया है, नाम मतदाता सूची में है तो वह निर्वाचन आयोग के अधिकृत अपनी पहचान के लिए फोटोयुक्त बैंक पासबुक, चालक लाइसेंस, पैन कार्ड, सरकारी या सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी का अधिकृत दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

56 mins ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

1 hour ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

1 hour ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

2 hours ago