अब्दुल बासित मलक
हरियाणा यमुनानगर:- एक पांच साल का मासूम बच्चा बता रहा है कि किस प्रकार उसकी मां ने एक दूसरे आदमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारा है। मामला यमुनानगर के कस्बा बिलासपुर के गांव नाईवाला का है। यहां का रहने वाला आलमगीर उसी की पत्नी ने उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नसरीन अंदर घर मे अपने दूसरे साथी के साथ थी। अचानक उसका पति घर पर आ गया जब उसने दोनों को देखा तो सहन नहीं हुआ इससे पहले कि पति कुछ कर पाता पत्नी ने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी।ओर उसको रस्सी से बांध दिया ओर अपने साथी के संग मिलकर उसकी पिटाई करती रही आलमगीर चिल्लाता रहा उसने अपने बचाव के लिए अपने भाई को फोन भी लगाया लेकिन जब तक उसका भाई फोन उठा पाता नसरीन ने फोन छीन लिया ओर गुस्से में आकर एक डंडा आलमगीर के सिर पर मार दिया अलमगीर को मरा हुआ समझकर नसरीन का साथी तो वहां से भाग खड़ा हुआ लेकिन इस बीच नसरीन ने जिस रस्सी से आलमगीर को बांधा था उसी रस्सी से वो उसको खींचते हुए टॉयलेट के गटर तक ले गई ओर आलमगीर को गटर का ढक्कन हटा कर उसमे फेंक दिया। ओर गटर का ढक्कन बंद करके उस पर सीमेंट लगा दिया। ताकि किसी को इस बात की भनक भी ना लग सके।
नसरीन को ये मालूम नहीं था कि उसने जिस कत्ल को खूबसूरती से अंजाम दिया था वहीं किसी के सामने आ जाएगा। इस कतल को कोई ओर भी देख रहा था। तो वह इन दोनों का बेटा उम्र महज़ सात साल लेकिन इस कतल की गुत्थी अपने चाचा के आगे खोल दी। हालांकि तीन दिन पहले जब आलमगीर का पता नहीं चला था तो आलमगीर के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। जब आलमगीर के बेटे ने अपनी दबी जुबान में सारी बात अपने चाचा को बताई तो उसके चाचा ने पुलिस को भी जानकारी दी। पुलिस ने जब नसरीन से पूछा तो नसरीन पुलिस पर ही टूट पड़ी लेकिन जैसे ही पुलिस ने सख्ती दिखाई तो नसरीन टूट गई। ओर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। गुनाह कबूल करते ही पुलिस उसकी निशान देही पर पहुंची और आलमगीर के मृत शरीर को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अभी नसरीन से पूछताछ कर रही है। की नसरीन के साथ साथ हत्या में कोन कोन शामिल था अभी तक उसने पुलिस को यह नहीं बताया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जगाधरी सिविल हॉस्पिटल में भेज कर आगे जांच शुरू कर दी है।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…