Categories: National

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट, और पंजाब सचिवालय को उड़ाने की मिली धमकी, चाक चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था

अब्दुल बासित मलक

चंडीगढ़:- पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय को आज के दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके चलते पुलिस ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालयको चारों तरफ से घेर लिया है। सख्त पहरे के साथ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के अंदर व बाहर की हलचल पर नजर रखी गई। पुलिस इसके आस पास बैरीकेट लगा कर आने जाने वाले वाहनों की भी चेकिंग कर रही है। इसके अलावा पुलिस को जिस संदिग्ध पर भी संदेह हो रहा है उसे पूछताछ भी कर रही है

एक प्रकार से पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट व पंजाब सचिवालय पुलिस छावनी में बदल गया है। उधर सुरक्षा के लहजे से भारी पुलिस बल को तैनात है ही। इसी के साथ दमकल की गाड़ियां और हॉस्पिटल की एंबुलेंस भी मौजूद हैं। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को 12 अक्टूबर को धमकी भरा पत्र मिला था। उस पेपर पर पंजाबी और इंग्लिश भाषा का प्रयोग किया गया था। जिस पर लिखा हुआ था कि 16 अक्टूबर को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी भरे पत्र के लिफाफे पर पंजाब के तगोरी गांव निवासी परमजीत सिंह का नाम लिखा हुआ था। पत्र में लिखा हुआ था कि वह किसी मारपीट के मामले में जेल में बंद था, इसी दौरान उसकी दो युवकों से मुलाकात हुई। उन दोनों युवकों ने बताया कि अगर पैसा कमाना है तो पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय को बम से उड़ाना होगा। परमजीत सिंह इस बात को सुनकर राजी हो गया। कुछ दिन बाद वह दोनों युवकों के साथ जेल से रिहा हो गया। दोनों युवक उसे पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट और पंजाब सचिवालय लेकर आए। उसके बाद नया गांव में ठहरा दिया। परमजीत ने लिखा है कि वह देश भगत है, इसलिए वारदात को अंजाम देने से पहले रजिस्ट्रार को जानकारी दे कर रहा है।

फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस ने तागोरी गांव जाकर परमजीत सिंह को राउंडअप कर लिया है, और उससे पूछताछ जारी है। वहीं परमजीत सिंह धमकी भरे पत्र की जानकारी होने से इंकार कर रहा है। पुलिस जांच कर रही है। परमजीत सिंह का कहना है कि उसको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago