Categories: UP

बेटे के शव को कंधे पर लेकर डेथ सर्टिफिकेट के भटकते एक पिता के समर्थन में आये राजनैतिक दलों ने उठाई सीएमओ और सीएमएस पर कड़ी कार्यवाही की मांग

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी÷ जिला अस्पताल में बच्चे के शव को कंधे पर लादकर मृत्यु सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भटक रहे पिता के मामले में सपा नेताओं ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि स्वास्थ्य महकमा संवेदनहीन हो गया है। इस तरीके की घटनाएं पहले भी हुई हैं। ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए सीएमओ और सीएमएस पर कार्रवाई की जाए। डीएम ने जांच करा कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत हो गई थी। उसका पिता बच्चे के शव को कंधे पर लादकर जिला अस्पताल में मृत्यु सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भटकता रहा। सोशल मीडिया पर लोग स्वास्थ्य महकमे और सरकार को घेरकर कटघरे में खड़ा करा रहे हैं।

शुक्रवार को लोहिया वाहिनी के नेताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरीके से संवेदनहीन हो गया है। मांग की कि जिला अस्पताल के सीएमएस और सीएमओ पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा पलिया थाने में पीड़िता के जहर खाने के मामले में भी सपा ने कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर लोहिया वाहिनी के रियाज उल्लाह खान, अनुराग, सुरेंद्र और दिलशाद समेत कई सपा नेता मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

15 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago