Categories: UP

बेटे के शव को कंधे पर लेकर डेथ सर्टिफिकेट के भटकते एक पिता के समर्थन में आये राजनैतिक दलों ने उठाई सीएमओ और सीएमएस पर कड़ी कार्यवाही की मांग

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी÷ जिला अस्पताल में बच्चे के शव को कंधे पर लादकर मृत्यु सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भटक रहे पिता के मामले में सपा नेताओं ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि स्वास्थ्य महकमा संवेदनहीन हो गया है। इस तरीके की घटनाएं पहले भी हुई हैं। ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए सीएमओ और सीएमएस पर कार्रवाई की जाए। डीएम ने जांच करा कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत हो गई थी। उसका पिता बच्चे के शव को कंधे पर लादकर जिला अस्पताल में मृत्यु सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भटकता रहा। सोशल मीडिया पर लोग स्वास्थ्य महकमे और सरकार को घेरकर कटघरे में खड़ा करा रहे हैं।

शुक्रवार को लोहिया वाहिनी के नेताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरीके से संवेदनहीन हो गया है। मांग की कि जिला अस्पताल के सीएमएस और सीएमओ पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा पलिया थाने में पीड़िता के जहर खाने के मामले में भी सपा ने कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर लोहिया वाहिनी के रियाज उल्लाह खान, अनुराग, सुरेंद्र और दिलशाद समेत कई सपा नेता मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

16 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

16 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

16 hours ago