Categories: Crime

मुठभेड़ में एक घायल हुवे पशु तस्कर सहित तीन हिरासत में, 21 अदद गोवंशीय पशु बरामद

ब्रजेश

कुशीनगर. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन पशुओ की तस्करी के विरोध में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पटहेरवा पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही से बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब एक मुठभेड़ में तीन अभियुक्तों को 21 अदद गोवंशीय पशुओ सहित गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक पशु तस्कर के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया है।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार आज प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा मय स्वाट टीम प्रभारी व हमराह द्वारा क्षेत्र मे तलाश वान्छित संदिग्ध वाहन चेकिंग मे जुटे थे, कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पटहेरिया चौराहा से 500 मीटर आगे एक कन्टेनर नं0 HR-55-T-5415 पर 21 अदद गोवंशीय पशु लाद कर बध हेतु बिहार के तरफ ले जाये जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कन्टेनर को रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु कन्टेनर पर बैठे बदमाश कूद कर भागने लगे। इस दौरान बदमाशो ने पुलिस वालो को जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिये।

मुठभेड़ में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु अपना बचाव करते हुए जबावी फायर करके दौडाकर तीन अभियुक्तो को कब्जे में करके कन्टेनर सहित पशु बरामद किये गये। पकडे गये एक अभियुक्त शमीम के पैर में पुलिस की गोली लगी पायी गयी। जिसके कब्जे से एक अवैध कट्टा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर कट्टे में फसा हुआ बरामद हुआ। जबकि एक अभियुक्त फरार होने मे सफल रहा।

गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से दो अदद मोबाईल व जामा तलासी से 1500रु बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 342/19 धारा 307 भादवि 3/5क/8 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 7 सीएलए एक्ट  बनाम शमीम आदि 03 नफर व अभियुक्त शमीम के विरुध्द मु0अ0सं0 343/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। आई0जी रेंज गोरखपुर द्वारा पुलिस टीम को रु0 25000/- का ईनाम घोषित किया गया है।

पकडे गये अभियुक्तगण क्रमशः शमीम पुत्र जहुर व फकरे आलम पुत्र मकसुद शामली के रहने वाले है जबकि नौशाद पुत्र वजीर मुज्जफरनगर के निवासी है। उपरोक्त गिरफ़्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्रा, आनन्द कुमार गुप्ता, भरत राम मिश्रा, हे0का0 मुबारक खा, का0 अशोक कुमार सिंह, का0 शिवानन्द सिंह, का0 अंकित सिंह, का0 शशिकेश गोस्वामी आदि शामिल थे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

11 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

12 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

12 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

12 hours ago