Categories: Health

निक्षय पोषण माह के तहत मरीज को मिलेगे हर माह 500 रुपये

संजय ठाकुर

मऊ – राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यकम के तहत पुनर्रीक्षित राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जनपद में यह अभियान 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एससी सिंह ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया जिले में 01 अप्रैल 2018 के बाद से चल रहे निक्षय पोषण योजना के तहत खाते में 500 रुपये हर माह पौष्टिक आहार हेतु दिये जाते हैं। जनपद में जनवरी 2019 से अब तक 2,753 टीबी के मरीज पाये गये जिसमें 212 एमडीआर, 30 एक्सडीआर मरीज मिले हैं। वहीं 11 एमडीआर व एक्सडीआर मरीजों को नई दवा बेडाकुलीन के ट्रीटमेंट पर रखा गया है। मरीज की सुविधा के लिए उनके निवास के नजदीक ही डॉट्स केंद्र बनाये गए हैं जिन रोगियों में टीबी के संभावित लक्षण पाए जाते हैं। उनको जिला अस्पताल में नवस्थापित ड्रग रेजीस्टेंट (डीआर) टीबी सेन्टर में भर्ती कर इलाज शुरू किया जाता है तथा बलगम की जांच के लिए बीएचयू भेजा जाता है। इसके साथ ही टीबी की सभी प्रकार की जांच एवं इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं। जिले के सभी सरकारी एवं स्वैच्छिक संगठनों के चिकित्सालयों में टीबी की जांच व इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसपी अग्रवाल ने बताया जिले की आबादी का 10 प्रतिशत लोगों घर-घर जांच के लिए निश्चित किया गया है। जिले में लक्षित क्षेत्रों जैसे बाहरी सघन क्षेत्र, बुनकर, ईट-भट्टा, सघन मलिन बस्ती, जेल आदि क्षेत्रों में प्रमुख रूप से अभियान चलाया जाएगा। अभियान के लिये 89 टीमें लगाई जाएंगी। प्रत्येक टीम में 3 प्रशिक्षित सदस्य, 5 टीम पर 1 सुपरवाइजर लगाये जाएंगे। दो सुपरवाइजर पर एक सीएचसी मेडिकल ऑफिसर टीबी कंट्रोल (एम्ओटीसी) मानिटर डाटा मॉनिटरिंग का कार्य करेगें जिसके लिए जिले में कुल दस एम्ओटीसी तैनात रहेंगे।

उन्होंने आगे बताया दो सप्ताह या उससे अधिक समय से लगातार खाँसी का आना, खाँसी के साथ बलगम का आना, बलगम के साथ खून आना, बुखार आना (विशेष रूप से शाम को बढ़ने वाला), वजन का घटना, भूख कम लगना, सीने में दर्द आदि इसके मुख्य लक्षण हैं। यदि इनमें से कोई भी लक्षण मिलता है तो आप स्वयं भी अपने नजदीकी टीबी केंद्र पर आकर जाँच करा कर निःशुल्क इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे कि टीबी के मरीज को खांसते व छींकते समय नाक व मुंह को कपडें से ढक कर रखें और इधर-उधर न थूकें जिससे यह अन्य लोगों में न फैले।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago