तारिक आज़मी
लखनऊ: भूसे में सुई की तलाश की तरह कमलेश तिवारी के हत्यारों के तलाश में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने उस होटल को तलाश निकाला है जिसमे आरोपी ठहरे हुवे थे। वहा से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है। सोशल मीडिया पर अब ये फुटेज जमकर वायरल भी होना शुरू हो गया है.
इस दौरान पुलिस का दावा है कि जिस कमरे में आरोपी ठहरे थे, उसकी तलाशी में उसे खून से सना एक चाक़ू तथा भगवा रंग के खून से सने कपडे, और खून से सने तौलिया भी बरामद हुवे है। वही दूसरी तरफ पुलिस को सूरत में पकडे गये तीनो आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड भी अदालत से मिल गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को सूरत से गुजरात पुलिस तीनो आरोपियों को लेकर लखनऊ रवाना होगी।
पुलिस ने रविवार को होटल के कमरे से खून से सना हुआ चाकू बरामद कर लिया। इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि होटल के इसी कमरे से उसने भगवा कपड़े और खून से सना तौलिया बरामद किया। पुलिस ने दो संदिग्धों की जानकारी मिलने पर खालसा होटल में छापा मारा था और कमरे को सील कर दिया था। पुलिस का यह भी दावा है कि उसने अपराध में शामिल पिस्टल भी बरामद कर ली है।
वहीं अहमदाबाद की एक अदालत ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की ट्रांजिट रिमांड रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को दे दी। एक अधिकारी ने बताया कि अदालत ने रविवार शाम को आरोपियों मोहसिन शेख, फैजान और राशिद अहमद को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड में उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों को गुजरात एटीएस ने सूरत से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि तीनो आरोपियों के साथ सूरत पुलिस लखनऊ के लिए रवाना होगी।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…