तारिक आज़मी
लखनऊ: भूसे में सुई की तलाश की तरह कमलेश तिवारी के हत्यारों के तलाश में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने उस होटल को तलाश निकाला है जिसमे आरोपी ठहरे हुवे थे। वहा से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है। सोशल मीडिया पर अब ये फुटेज जमकर वायरल भी होना शुरू हो गया है.
इस दौरान पुलिस का दावा है कि जिस कमरे में आरोपी ठहरे थे, उसकी तलाशी में उसे खून से सना एक चाक़ू तथा भगवा रंग के खून से सने कपडे, और खून से सने तौलिया भी बरामद हुवे है। वही दूसरी तरफ पुलिस को सूरत में पकडे गये तीनो आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड भी अदालत से मिल गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को सूरत से गुजरात पुलिस तीनो आरोपियों को लेकर लखनऊ रवाना होगी।
पुलिस ने रविवार को होटल के कमरे से खून से सना हुआ चाकू बरामद कर लिया। इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि होटल के इसी कमरे से उसने भगवा कपड़े और खून से सना तौलिया बरामद किया। पुलिस ने दो संदिग्धों की जानकारी मिलने पर खालसा होटल में छापा मारा था और कमरे को सील कर दिया था। पुलिस का यह भी दावा है कि उसने अपराध में शामिल पिस्टल भी बरामद कर ली है।
वहीं अहमदाबाद की एक अदालत ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की ट्रांजिट रिमांड रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को दे दी। एक अधिकारी ने बताया कि अदालत ने रविवार शाम को आरोपियों मोहसिन शेख, फैजान और राशिद अहमद को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड में उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों को गुजरात एटीएस ने सूरत से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि तीनो आरोपियों के साथ सूरत पुलिस लखनऊ के लिए रवाना होगी।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…