Categories: Crime

लॉज के छात्रों पर बम से हमला, तीन जख्‍मी

तारिक खान

प्रयागराज। कर्नलगंज थाना क्षेत्र में नया कटरा स्थित दिलकुशा पार्क इलाके में रविवार की दोपहर दो लॉज के छात्रों में वर्चस्‍व को लेकर बवाल हो गया। एक पक्ष भारी पड़ा और बम और लाठी से मारकर दो छात्रों व कारपेंटर को जख्‍मी कर दिया। उन्‍हें बेली अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल कोई पकड़ में नहीं आया।

अहमद लॉज में काम कर रहे कारपेंटर को जबरन ले जाने लगे

दिलकुशा पार्क स्थित अहमद लॉज में रविवार की दोपहर जुनैद नाम का कारपेंटर फर्नीचर का काम कर रहा था। इसी दौरान वहां यादव लॉज के छात्र पहुंचे और जुनैद से कहा कि कमरे का दरवाजा उतारना है, जल्‍दी चलो। इस पर जुनैद ने कहा कि यहां काम खत्‍म कर चलता हूं। इस पर तैश में आए यादव लॉज के छात्र जुनैद को जबरजस्‍ती अपने साथ ले जाने लगे। इस पर अहमद लॉज में रहने वाले छात्र बादल और मोहम्‍मद दाउद ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बात बढ़ी तो यादव लॉज के छात्रों ने लाठी-डंडे और बम फोड़े। सिर में डंडे के वार से दाउद और पेट में बम के छर्रे लगने से बादल लहूलुहान हो गए। वहीं मारपीट में जुनैद को भी चोटें आईं।

घटनास्‍थल से जिंदा बम मिला, तीन संदिग्‍धों को पुलिस ने पकड़ा

शोरगुल और बम फटने की आवाज सुनकर लॉज में रहने वाले अन्‍य छात्रों के साथ ही आस पास के रहने वाले मुहल्‍लेवासी जब तक वहां पहुंचते यादव लॉज के छात्र फरार हो गए। सूचना पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने घायल तीनों को इलाज के लिए बेली अस्‍पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना स्‍थल से एक अदद जिंदा बम भी मिला। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद अहमद लॉज में रहने वालों से पूछताछ की। इसी बीच वहां एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्‍तव भी पहुंच गए। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवक को पकड़ा है उनसे पूछताछ की जा रही है। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान की जा रही है। वहीं लॉज मालिक अशोक यादव से भी आरोपित छात्रों के बारे में पुलिस ने पूछताछ किया।

बोले एसपी सिटी

एसपी सिटी ने कहा कि आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। छापेमारी और तलाशी की जा रही है। जल्‍द ही उन्‍हें पुलिस पकड़ लेगी। उधर अस्‍पताल में भर्ती छात्रों का हालचाल लेने एसएसपी भी पहुंची।

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

17 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

1 day ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 days ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 days ago