अब्दुल बासित मलक
करनाल (नरवाल) : भारतीय किसान यूनियन के सैंकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने क्षेत्रीय व्यापक, आॢथक भागेदारी (आरसीईपी.) प्रस्तावित समझौते के विरोध में करनाल की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया।कार्यकत्र्ताओं ने इस दौरान केंद्र में शासित भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जाहिर किया। प्रदर्शन करने के उपरांत लघु सचिवालय पहुंच कर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री व प्रधानमंत्री के नाम करनाल के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर भारतीय किसानों के हित में निर्णय लेने की मांग की गई।
चाहे इसके विरोध में किसानों को किसी प्रकार की कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। भाकियू नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानों की रायशुमारी के बिना आरसीईपी थोपना चाहती है। इस समझौते के लागू होने के बाद विदेशी कम्पनियों का राज कायम हो जाएगा और किसानों के हाथ में कुछ नहीं रहेगा।
भाकियू नेताओं का कहना है कि जो देश में हमारे डेयरी जैसे क्षेत्र में जो हमारे लाखों सीमांत किसान महिलाओं की आजीविका का जरिया है, वह चौपट हो जाएगा। इसमें बीज कम्पनियों को अपने बौद्धिक सम्पदा अधिकारों की रक्षा करने के लिए अधिक शक्तियां मिलेंगी। किसान जब अगली फसल या विनियम के लिए बीज बचाएंगे तो इसे अपराध की श्रेणी में माना जाएगा।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…