गौरव जैन
रामपुर – जंहा एक तरफ पूरा शहर दीपावली पर आतीशबाजी जश्न में डूबा हुआ था वही रात करीब 12, बजे पुराना रोडबेज बस अडडे के पीछे फ्रैड्स कालेनी में रामपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट में अचानक आग लग गई। जिससे आसपास के रहने वाले लोगों ने आग देखकर चिल्ल्लाना शुरू कर दिया लेकिन बहुत कम लोग ही लोगों की चीख सुनकर मौके पर पहुचे।
आग के तेजी पकड़ते ही लोगों को लगा की पास में ही दो गैस की एंजेसिया है अगर वंहा तक आग पहुंची तो आस पास का पूरा इलाका ही आग की चपेट में आ जायेगा और किसी का घर और जान नही बचेगीं मगर एंजेंसी मालिकों और पास में रहने वाले भाजपा नेता जिनके रिश्तेदार की गैस एजेंसी है ने बताया कि यहा पर केवल गैस एंजेंसी का कार्यालय है सिलेन्डर नही होते है तब जाकर लोगो का थोड़ी राहत महसुस हुई। लेकिन फिर भी आजकल हर घर में एक दो सिलेन्डर होना आम बात है। लोग बुरी तरह डर गए थें बाद में आग भड़कते ही फायर बिग्रेड अधिकारी द्वारा आनान फानन में शहर के अलावा बिलासपुर, स्वार, मिलक की तहसीलो के अलावा मुरादाबाद जनपद से चार फायर बिर्गेड की गाडियों समेत लगभब दस गाडियो ने आग पर पाच घन्टे तक कडी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।
अगर जिस हिसाब से भरी आबादी वाली जगह पर गैस एंजेंन्सी, ट्रांसपोर्ट और कई वर्कशाप हो वहा पर एक भी जगह पर पानी का साधन नही है जो घटना के बाद काम आ सकें। अगर पानी भरने की व्यवस्था होती तो शायद इतनी बडी घटना होने से बच सकती थी । ट्रांसपोर्ट के मालिक ने आग लगने की वजह दीपावली पर हुइ आतीशबाजी का मुख्य कारण बताया है। आग लगने में हुए नुकसान का आकलन लगाने के बाद ही पता लगेगा लेकिन जिस हिसाब से आग लगी है उससे तो लगता है नुकसान लाखों में नही करोड़ तक पहुंच सकता है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…