गौरव जैन
रामपुर – आज सभी राजनीतिक पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए दौड़ लगाई आज नामांकन का आखरी दिन है सभी अपने लाव लश्कर के साथ जिला कलेक्ट्रेट नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रामपुर पहुंचे उन्होंने रामपुर में होटल रंगोली मंडप में एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए अपील भी की
यूपी के उपचुनाव कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवार अरशद अली गुड्डू ने अपना नामांकन किया। उन्होंने होटल रॉयल में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का है देश की जनता प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकारों को याद कर रही है देश और प्रदेश में बेरोजगारी लूट, डकैती।गुंडाराज कायम है. प्रदेश की योगी सरकार से जनता तंग आ चुकी है प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह, बलजीत सिंह बिट्टू।धर्मेंद्र देव गुप्ता युवा कांग्रेस के अध्यक्ष फैसल हसन। नोमान,एजाज खान आदिल मियां, आमिर मियां।सचिन त्रिवेदी रहें। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ज़ुबैर मसूद खां ने सेकड़ो समर्थको के साथ कचहरी पहुँचकर कर नामाकन किया।
उनके साथ मे बाहर से आये हुए बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उ.प्र.के प्रभारी माननीय शमशुद्दीन राईन साहब और प्रभारी मुरादाबाद मण्डल नगीना सांसद माननीय गिरीश चंद्र, पूर्व मंत्री अकील उर रहमान, मुख्य ज़ोन इंचार्ज रणविजय सिंह, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सागर।डॉ.पूरण प्रसाद।रामपुर के ज़िला प्रभारी शहाब खां,पूर्व चैयरमेन मुसर्रत अली खां,ज़िला अध्य्क्ष अजय सागर,शानी खां,राकेश सागर बाबर अफरीदी, हबीब उर रहमान, राकेश सैनी।शीशपाल, अंशुल सक्सेना आदि मौजूद रहे।
पत्नी तजीन के नामांकन पर रामपुर पहुंचे आज़म खान
आजम खान के लोकसभा में पहुंच जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है जिसके लिए सपा पार्टी ने आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को मजबूत दावेदार मानते हुए चुनावी जंग में उतारा है। वही पिछले काफी समय से मुसीबतों में चल रहे हैं आजम खान एक लंबे अरसे बाद रामपुर लौटे और उन्होंने कहा मुझे अदालत के फैसले पर विश्वास है। जिला प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा जिला इंतजामियां अपने कामों को सही कर ले, अपनी तकरीर में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा राहे सख्त नहीं राहे बहुत आसान है भारतीय जनता पार्टी को मालूम था कि उन्हें यहां से सीट नहीं मिल सकती वरना कैंडिडेट यह नहीं होते मजबूत कैंडिडेट होते और होते नहीं कैंडिडेट होती यहां उनका इशारा जयाप्रदा की ओर था। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा अगर मेरे जैसे शख्स पर अट्ठासी मुकदमे हैं किसी और पर होते तो वह यकीनन दुनिया में नहीं होता।
सबसे पहले दिन नामांकन पत्र लेने वाले निर्दलीय उम्मीदवार रितेश अग्रवाल ने सुबह सबसे पहले अपने नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की। उनके साथ कमल रस्तोगी। दिनेश कुमार रस्तोगी। चित्रांशु जैन। सौम्य सिंघल। मानस अग्रवाल। नीतीश अग्रवाल। राजेश कनोजिया। नवीन अग्रवाल। अंकित रस्तोगी। सुमित अग्रवाल। विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…
तारिक खान डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर की ओर से हिंसा के…