Categories: Special

सीतापुर – आखिर किस के निर्देश पर दुकानों के सामने खुले आम पिलाई जाती है शराब

शिम्पू वर्मा

हरगाँव (सीतापुर)। सीतापुर जनपद में अवैध शराब व शराब ठेकों पर खुलेआम शराब पिलाना आम बात हो गई है। ऐसा ही कुछ नजारा जनपद सीतापुर के शाहजहाँपुर रोड नवीन गल्ला मंडी गेट के पास देसी शराब के ठेके पर तथा नारायण गेस्ट हाउस के निकट अंग्रेजी शराब व बीयर शॉप पर भी चल रहा है। जहां पर खुले आम सड़कों पर शराब पिलाई जा रही है।

नियमानुसार देसी शराब ठेके पर कैंटीन होती है। वह भी पीछे की साइड में और उसकी व्यवस्था की जाती है कि सार्वजनिक इस तरह की सेवा दिखाई न पड़े। किंतु ऐसा यहां पर नहीं है। इंग्लिश शराब ठेके पर बिक्री हेतु है, किंतु पिलाने का कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन फिर भी वहां पर बड़े पैमाने पर दुकान के सामने पानी नमकीन यानि सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस संबंध में जब आबकारी विभाग प्रथम क्षेत्र की निरीक्षक आरती यादव से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि दुकान इधर से उधर शिफ्ट हुई है। इसलिए यह हो रहा है इसको जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा। निरीक्षक आरती यादव से जब यह पूछा गया कि आखिर इंग्लिश दुकान पर क्या प्रावधान है। तब वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई और कहने लगी जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। अब देखने वाली बात ये है कि आखिर जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन कब पूरा होता है। और होता भी है या नही।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago