शुभम पटेल
सीतापुर एसटीएफ ने महोली स्थित एक ढाबे पर सोमवार शाम दबिश देकर करीब साठ लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी। ट्रक में मिली शराब हरियाणा से तस्कर बिहार लेकर जा रहे थे। पकड़ा गया एक आरोपी मेरठ और दूसरा शामली जिले का रहने वाला है। दो मौके से फरार हो गए। एसटीएफ के उपनिरीक्षक ने महोली कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया है।
एसटीएफ ने सुरागरसी के बाद सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे महोली कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित एक ढाबे के करीब दबिश दी। इसमें एक ट्रक के साथ दो तस्कर पकड़े गए जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए तस्करों की पहचान मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र स्थित रामराज निवासी महेन्द्र सिंह उर्फ ईश्वर सिंह पुत्र इन्दर सिंह और शामली जनपद के कैराना थाना क्षेत्र स्थित मुन्ना गांव वासी साजिद अली पुत्र सिद्दीक के रूप में हुई। ट्रक में पानी की बोतलों के नीचे अंग्रेजी शराब के गत्ते मिले। इसमें 270 पेटी हरियाणा की अंग्रेजी शराब मिली। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वे लोग 60 लाख की इंपीरियल शराब हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे।
इंस्पेक्टर कोतवाली महोली राजेन्द्र शर्मा का कहना है कि तस्करी में मुजफ्फरनगर जनपद का मीरापुर निवासी छोटे और शामली जनपद के कैराना इलाके का कासिम भी नामजद है। ये दोनों फरार हैं। लखनऊ एसटीएफ उपनिरीक्षक शिवनेत्र की ओर से अभियोग पंजीकृत कराया गया है। शराब तस्करों को जेल भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर शराब कोतवाली में जमा कराई गई है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…