आफताब फारुकी
लखनऊ : पीलीभीत के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल को केवल इस कारण विहिप की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया था कि वह छात्रों से प्रसिद्ध कवि इकबाल का गीत ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ गवाते है। मामला मीडिया की सुर्खियों का हिस्सा बन बैठा और स्थानीय शिक्षा विभाग ने इस कारण से पिछले सप्ताह निलंबित किए गए पीलीभीत में सरकारी प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक फुरकान अली को चेतावनी देकर वापस बहाल कर दिया गया है और उनका स्थानांतरण दूसरे स्कूल में कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि फुरकाल अली को अंतिम और सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वह विभागीय कानूनों का पालन करें और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपनी ड्यूटी करें।
गौरतलब हो कि फुरकान अली विहिप की शिकायत पर निलंबित किया गया था जिसमें कहा गया था कि प्रधानाध्यापक छात्रों को, जिनमें अधिकतर बहुसंख्यक समुदाय के बच्चे हैं, जबरन प्रार्थना ‘लब पे आती है दुआ’ गवाते हैं। विहिप के अनुसार, यह प्रार्थना आम तौर पर मदरसों में गाई जाती है। इस मामले के मीडिया में आने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन भी थोडा बैक फुट पर आया और आखिरकार शिक्षक की बहाली किया है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…