आफताब फारुकी
लखनऊ : पीलीभीत के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल को केवल इस कारण विहिप की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया था कि वह छात्रों से प्रसिद्ध कवि इकबाल का गीत ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ गवाते है। मामला मीडिया की सुर्खियों का हिस्सा बन बैठा और स्थानीय शिक्षा विभाग ने इस कारण से पिछले सप्ताह निलंबित किए गए पीलीभीत में सरकारी प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक फुरकान अली को चेतावनी देकर वापस बहाल कर दिया गया है और उनका स्थानांतरण दूसरे स्कूल में कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि फुरकाल अली को अंतिम और सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वह विभागीय कानूनों का पालन करें और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपनी ड्यूटी करें।
गौरतलब हो कि फुरकान अली विहिप की शिकायत पर निलंबित किया गया था जिसमें कहा गया था कि प्रधानाध्यापक छात्रों को, जिनमें अधिकतर बहुसंख्यक समुदाय के बच्चे हैं, जबरन प्रार्थना ‘लब पे आती है दुआ’ गवाते हैं। विहिप के अनुसार, यह प्रार्थना आम तौर पर मदरसों में गाई जाती है। इस मामले के मीडिया में आने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन भी थोडा बैक फुट पर आया और आखिरकार शिक्षक की बहाली किया है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…