अब्दुल बासित मलक
हरियाणा यमुनानगर :- अब चालक व परिचालक सवारियों से सहज व्यवहार करते हुए नजर आएंगे। इसके लिए उन्हें खास ट्रेनिंग दी जा रही है। दरअसल 7 से 12 अक्टूबर तक रोडवेज के ड्राइवरों व कंडक्टरो को मुरथल में विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें उन्हें सवारियों से कैसे व्यवहार रखें के बारे में खास ट्रेनिंग दी जा रही है। यही ट्रेनिंग अन्य डिपो के कर्मचारियों को भी दी जाएगी उधर कर्मचारियों की ट्रेनिंग होने से रूटों पर भी असर पड़ेगा वहीं रोडवेज महाप्रबंधक ने सभी ड्राइवरों व कंडक्टरों को आदेश दिए हैं कि वे ट्रेनिंग में हिस्सा ले और कोई भी रूट बाधित ना हो पाए उधर कर्मचारियों की ट्रेनिंग को देखते हुए अधिकारी ने ड्यूटी सेक्शन कार्यालय को आदेश दिए हैं कि कोई भी रूट बाधित नहीं होना चाहिए जिससे कि यात्रियों को कोई दिक्कत आए क्योंकि कर्मचारियों की यह ट्रेनिंग 6 दिन चलेगी। जिसमें कर्मचारी व्यस्त रहेंगे। ट्रेनिंग कैंप में 100 के करीब ड्राइवरों और बस कंडक्टररो को बसों में सफर के दौरान यात्रियों से कैसे बात करें, स्कूल व कॉलेजों में पढ़ने वाले युवक युवतियों के साथ कैसे व्यवहार करें, तथा महिलाओं व बच्चों के साथ कैसे सादगी से बात करे। इस तरह की बातों को लेकर ड्राइवरों और कंडक्टररो को पाठ पढ़ाया जाएगा। कैंप सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक चलेगा यमुनानगर डिपो में कुल 246 चालक और कंडक्टर 228 है और 148 बसो मैं से 144 ऑनरूट है वहीं विभाग की रोजाना की आमदन करीब 12 से 13 लाख रुपए है बता दें कि विभाग इन्हीं कर्मचारियों की मदद से बसों का संचालन कर रहा है। पिछले काफी समय से विभाग में कर्मचारियों का टोटा है ऐसे में रूट बाधित ना हो अन्य कर्मचारियों के टेस्ट रद्द कर उन्हें उनके स्थान पर भेजा जा रहा है रोडवेज विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए मुरथल भेजा जा रहा है ट्रेनिंग में कर्मचारियों को यात्रियों से जुड़ी हर बात की ट्रेनिंग दी जाएगी दीपू की तरफ से 2-2 कर्मचारियों को भेजा जा रहा है ताकि रूट बाधित ना हो
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…