प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर,भदोही। कोतवाली गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैदाखास में रज्जब अली पुत्र पीरमोहम्मद एवं 07 नफर अन्य लोगों द्वारा गाली गुप्ता देते हुए प्रवीण पत्नी सन्ने निवासी बैदाखास को मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देना जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 265/19 धारा 323,504,506 भादवी पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में कोईरौना थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी आशुतोष शुक्ला उर्फ अभिनव एवं उसके 5 अन्य साथियों द्वारा मिलकर रमेश चंद पान्डेय के पुत्र मनीष कुमार पांडेय निवासी तुलसी कला की मिलकर पिटाई करने और गाली-गलौज देते हुए धमकाने के मामले को लेकर धारा 147 323 504 अभियुक्त पंजीकृत किया गया है।
मारपीट की घटना के इस क्रम में दुर्गागंज थाना क्षेत्र के आनंदडीह गांव में अब्दुल रहीम पुत्र स्वर्गीय नजीर द्वारा अपने सात अन्य सहयोगियों समेत राजित राम पुत्र गुनराज निवासी आनंदडीह को जातिसूचक गाली देने व मारने पीटने तथा घर में घुसकर गृहस्थी के सामानों की तोड़फोड़ करने के खिलाफ धारा 147 148 323 427 504 506 सहित धारा 3(1) द. ध. एससी एसटी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।यह जानकारी पुलिस कार्यालय के पीआओ द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…