प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर,भदोही। महिलाओं के प्रति उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा, इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता/उदाशीनता बरतने वाले अधिकारियों के कार्यशैली को गम्भीरता से लेते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी। महिलाओं को बार-बार थानों का चक्कर न लगाना पड़े। पीड़ित महिला के शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए दोषी पाये जाने वालो के विरूद्ध तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की जायं। उन्होने पुलिस विभाग समस्त थानाध्यक्षों के अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अगले महिला जन सुनवाई बैठक में अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।
उक्त निर्देश उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनीता सिंह ने गेस्ट हाउस ज्ञानपुर में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दी है। उन्होने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतों को दोनो पक्षों को समझाकार सहमती के आधार पर निस्तारण कराया जाये। यह भी कही कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही/शिथिलता/उदाशीनता बरतने वाले अधिकारियों को दण्डित किया जायेगा। जनपद से सदूर ग्रामीण अंचलों से आयी विभिन्न महिलाओं की समस्याओं के शिकायत पत्रो को सम्बन्धित अधिकारियो को मौके पर उपलब्ध कराया और त्वरित गति से निस्तारण करने का निर्देश दिया। यह भी कही कि अगर अगली बैठक में आने तक सभी समस्याओ का निस्तारण प्रत्येक दशा में सम्बन्धित विभागो के अधिकारी कर दे अन्यथा खैर नही होगी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रोवेशन अधिकारी महेन्द्र यादव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, तहसीलदार ज्ञानपुर, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी औराई, आदि लोग उपस्थित थे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…