Categories: National

गैस चेम्बर बन जाता है वाराणसी के चौक का यह मुहल्ला, तिलतिल तड़प कर गुज़र रही ज़िन्दगी

तारिक आज़मी

वाराणसी। शहर बनारस अपनी खुशनुमा ज़िन्दगी के लिए मशहूर है। इस शहर में लोग हर हाल में कहते है बाबा की दया है। ये शहर गंगा जमुनी तहजीब का एक मरकज़ है जहा तानी बाने का रिश्ता चलता है। ऐसे मदमस्त शहर में एक इलाका ऐसा भी है जहा लोगो को साँस लेना भी दुश्वार है। इस इलाके में यदि सही से सभी निवासियों की जाँच करवाया जाये तो किसी का ही शायद पूरा फेफड़ा काम करता मिले।

जी हां, जब हम भोपाल गैस कांड को याद करते है तो रोंगटे खड़े हो जाते है। वायु प्रदुषण से पूरा देश ही लगभग जूझ रहा है। शहर आपका भी अछूता नही रहा है। आज पूरे उत्तर भारत में चहुंओर धुंध और प्रदूषण ने कोहराम मचा रखा है। हर तरफ इसकी ही चर्चा हो रही है। कोई गाड़ियों की बढती संख्या को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई पलारी जलाने को। लोग घरो से मास्क लगा कर ही सडको पर निकल रहे है। आस्मां की तरफ अगर आपकी निगाहें चली जाए तो आपको धुंध ही धुंध दिखाई देगी।

इससे अछूता हमारा अपना शहर बनारस भी नही है। जी हां, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी प्रदूषण की मार से अछूता नहीं है, यहाँ भी वायु प्रदूषण अपना रंग दिखा रहा है। ये तो वर्त्तमान के आज कल की बात है। मगर इसी शहर बनारस के चौक क्षेत्र का एक मुहल्ला ऐसा भी है कि वहा पहले से ही साँस लेना दुश्वार है। घरो में रहने वाली महिलाये इसकी सबसे अधिक शिकार है। मगर प्रदुषण नियंत्रण के साहब लोग तो आराम तलबी की ज़िन्दगी और नौकरी बसर कर रहे है। उनको इससे फर्क ही कहा पड़ता है कि किस कारण से क्या हो रहा है।

जी हां, हम बात कर रहे है वाराणसी के दिल समझे जाने वाले इलाके और शिक्षा तथा ज्ञान के अथाह समुन्द्र के रूप में जाने पहचाने जाने वाले इलाके पक्का महाल की। वास्तव में असली बनारस इसी इलाको को माना जाता रहा है। इस इलाके ने दुनिया को ऐसी काफी हस्तियों से रूबरू करवाया है जिसने अपने देश की शान को और भी बुलंद किया है। बहुत से हस्तियों व किंवदंतियों ने इस मान्यता को बल ही दिया है कि यही इलाका असली बनारस है।

सदियों से बनारसी साड़ी व्यवसाय के लिए जाना जाने वाला पक्का महाल धीरे-धीरे सोना-चांदी व्यवसाय की पूर्वांचल की एक सबसे बड़ी मंडी बन गया है। यहां सोने-चांदी का थोक व फुटकर सभी तरह का करोड़ों रुपये का कारोबार रोज़ ही होता है। मगर इस कारोबार और इसके मुनाफे के नीचे कितनी जिन्दगिया सिसकिय भर रही है इसका अंदाज़ किसी को नही है। जी हां, आप सही सोच रहे है कि स्वर्ण व्यवसाय कैसे किसी की जिंदगियो को सिसकियो में बदल सकता है। आखिर इस कारोबार का प्रदूषण से क्या लेना-देना। लेना देना है।

मगर हुजुर हकीकी ज़िन्दगी में हमारे जिस्म की शान बढाने वाले इन सोने के जेवरो के पीछे कई आज कल ज़िन्दिगिया सिसकिय ले रही है। वाराणसी में होने वाले प्रदूषण में पक्का महाल की सोना-मंडी वर्ष पर्यन्त भरपूर योगदान करती है। मगर यह योगदान जीवन दाता नही बल्कि प्राणघातक होता है। यह प्राणघातक योगदान सोना शोधन करने वाली बुलियन रिफाइनरी हैं। जो दर्जनों की संख्या में इस सोने की मंडी में ज़हर उगल रही है। यही नहीं धड़ल्ले से ये चौबीसों घंटे जहर उगल रही हैं। इन बुलियन रिफाइनरी संचालकों ने ऊंची ऊंची चिमनियाँ लगा कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दी है। प्रदुषण विभाग ने इनको मालूम नही कैसे और किस प्रकार से इसकी परमिशन भी दे दिया है।

गौर करने वाली बात यह है कि ये चिमनियाँ अपने अपने भवनों से केवल दो से चार फुट की ऊंचाई पर ही जहर उगलने लगती हैं। इन बुलियन रिफाइनरियों से निकलने वाला घना पीला धुआं बहुत ही जहरीला होता है। सम्भवतः एक चिमनी से निकलने वाला घना पीला धुआं हरियाणा के किसी पूरे गांव की पलारी के जलने से निकलने वाले धुएं से ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाला और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इन केमिकल युक्त धुँआ के साँस से फेफड़ो के अन्दर लगातार जाते रहने से फेफड़े कड़े हो जाते है और काम करना बंद कर देते है। स्थिति ऐसी है कि यदि इलाके में जहा जहा सोना शोधन का कार्य होता है उसके आसपास के लोगो के फेफड़ो की जाँच करवाया जाए तो किसी का भी फेफड़ा 100 फीसद काम करता नही मिलेगा।

सबसे भयानक स्थिति तो यह है कि इन बुलियन रिफाइनरियों को लाइसेंस देने वाला विभाग “ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड” लाइसेंस जारी करते समय केवल रिफाइनरी की गुणवत्ता और उसके उत्पाद की गुणवत्ता की चर्चा करता है  यह विभाग इस बात का कही भी कत्तई ज़िक्र नही करता है कि रिफाइनरी किस स्थान पर लगेगी अथवा कितनी जगह की आवश्यकता होगी अथवा इससे होने वाले प्रदूषण के लिये क्या मानक होंगे अथवा शहरी क्षेत्र में लगेगी या बाहरी। जबकि हमने जब इन धुवे से होने वाले नुक्सान का पता करना शुरू किया तो जानकारी हासिल हुई कि इन धुओ के फेफड़ो में जाने से फईब्रोसिस बनता है जिससे फेफड़ो की मुलामियत कम होती जाती है और फेफड़े कड़े होने लगते है और आक्सीजन पम्प करना बंद कर देते है। धीरे धीरे कुछ समय के बाद फेफड़े काम करना ही बंद कर देते है। यही नहीं इस बिमारी के सेकेण्ड स्टेज के बाद ही मरीज़ को आक्सीज़न की आवश्यकता पड़ने लगती है और रोज़ ही दो से तीन घंटे आक्सीज़न चाहिए होता है। इस बिमारी को मेडिकल भाषा में आईएलडी कहा जाता है।

क्या कहते है नियम

हम इस मुद्दे पर बहस नही कर सकते कि नियम इस सम्बन्ध में क्या है। बहुत गहराई तक जाने के उपरांत भी हमको कोई स्पष्ट निर्देश बहुत साफ़ साफ़ तो नही मिला मगर जो मिला वह भी काफी है इस बात को रखने के लिए कि शहरी इलाको में आबादी के पास ऐसे संयंत्र नही हो सकते है। हमारी कई दिनों के अध्यन के क्रम में हमको इस सम्बन्ध में गुजरात हाई कोर्ट का एक केस मिला, केस की हमने स्टडी किया। लगभग ऐसे ही हालत से रूबरू वहा भी मामला था। प्रकरण था D.S. Rana v/s Ahmedabad Municipal Corporation Special Civil Application Appeal No. 2490 of 1999, जिसका फैसला 13 September 1999 जस्टिस आर के अभिचंदनानी ने दिया था में साफ़ साफ़ वर्णित है। फैसले को आप खुद पढ़ सकते है मगर शायद प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड और लाइसेंस देने वाली अथारिटी ने इसको ध्यान में नही रखा है। उस प्रकरण में म्युनिसिपल कारपोरेशन अहमदाबाद ने सभी ऐसी रिफईनरी फक्ट्रिज़ को शहर से दूर वाणिज्यिक क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया था। जिस सम्बन्ध में यह अपील दाखिल हुई थी।

इस केस को जैसे ही आप पढ़ते है तो आपको संविधान के आर्टिकल 48A का भी ख्याल आ जायेगा। इस सम्बन्ध में ऐसा नही है कि इस प्रकार एक केवल एक ही केस में कोई फैसला आया हो। हाई कोर्ट के तवारीखी जज्मेंट्स में कई फैसले ऐसे है जिसको पढ़ा जा सकता है।जिसमे एक प्रमुख उदहारण और भी देता चालू राजस्थान हाई कोर्ट के केस AIR2003Raj286; RLW2003(2)Raj1012; 2003(2)WLC465 के सम्बन्ध में यह प्रकरण Vijay Singh Punia Vs. Raj. State Board for the Prevention and Control of Water Pollution and ors. जिसका फैसला चीफ जस्टिस अनिल देव सिंह ने 7 मार्च 2003 को सुनाया था का भी अध्यन किया जा सकता है। जिसमे उन्होंने भोपाल गैस कांड से मिलते जुलते दिल्ली के केस एमसी मेहता केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का रिफरेन्स दिया था।

क्या है वर्त्तमान स्थिति

नियम हैं अथवा नहीं है कि बहस तो बहुत अधिक लम्बी हो सकती है। यह स्थानीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड का अपना काम है। यह एक अलग विषय ही है, लेकिन पक्के महाल में चल रही इन बुलियन रिफाइनरियों से होने वाले प्रदूषण के दुष्परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं,  यदि क्षेत्रीय लोगों के सीने और फेफड़ों की जांच कराई जाए तो एक बहुत बड़ा तबका फेफड़े की एक असाध्य बीमारी आईएलडी से ग्रस्त मिलेगा, जिसमें फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं,  रोगी को खांसी आती है और धीरे-धीरे सांस लेने में तकलीफ होती है और अन्त में सिर्फ एक ख़ामोशी होती है।

कई लोग है प्रभावित

हमने स्थानीय नागरिको में कई जगहों पर जाकर इस सम्बन्ध मे चर्चा किया तो ज्ञात हुआ की चौक थाना अन्तर्गत ठठेरी बाजार में सीके 19/7 की निवासिनी श्रीमती रश्मि बहल इस प्रदूषण की भेंट चढ़ चुकी हैं। सीके 19/6 के निवासी ओंकार सिंह की पत्नी का खांस खांस कर बुरा हाल है। सीके 19/8 की निवासिनी श्रीमती आशा मिश्र के 75% फेफड़े काम नहीं कर रहे हैं और दिन मे 16 घंटे ऑक्सीजन पर रहना पड़ता है। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिन्दी भाषा के विद्वान व अनेक राजनेताओं को हिन्दी भाषा की शिक्षा देने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डा. विश्वनाथ मिश्र को भी संक्रमण हो गया है। सीके 18/38 मे रहने वाले “नीलाम वाले” परिवार के अधिकांश सदस्य ठठेरी बाजार छोड़ कर जा चुके हैं।  इसी परिवार के राजेश कुमार अग्रवाल ने दो वर्ष पूर्व हृदयाघात होने के बाद ठठेरी बाजार छोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि इस ख़ामोशी में भी इसी घातक धुवे का असर है।

बड़ा सवाल

सबसे बड़ा सवाल यहाँ ये उठता है कि आखिर इसको रोके कौन ? यहाँ ये उठता है कि आखिर इसको रोके कौन ? पुलिस प्रशासन के हाथ इस मामले में लगभग बंधे हुवे है। स्थानीय थाना इसकी रोकथाम करना चाहता है मगर नही कर सकता है क्योकि यह काम जिला अधिकारी के निर्देश अथवा फिर प्रदुषण विभाग की कड़ी कार्यवाही के द्वारा ही हो सकता है। रात के 8 बजे के बाद होने वाले इन कामो के लिए मौके पर देर रात को प्रदुषण विभाग को आना बिना बड़े अधिकारी के निर्देश के संभव नही दिखाई देता है। अब सवाल उठता है कि क्या हम दूसरे भागलपुर गैस कांड अथवा भोपाल गैस कांड का इंतजार करते रहेंगे या गैस चेंबर बन चुके पक्के महाल को इस धीमे जहर से मुक्ति दिलाएंगे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

5 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

6 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

6 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

6 hours ago