जुबैर शेख
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच अचानक एक रातो रात सर्जिकल स्ट्राइक होती है और एनसीपी के शरद पवार के बेटे अजीत पवार ने भाजपा को समर्थन देकर खुद उप मुख्यमंत्री का पद पाया है। जब महाराष्ट्र की राजनीति में शुक्रवार सब कुछ तय हो चुका था। कई दौर की बैठकों के बाद कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना के बीच तय हो चुका था कि महाराष्ट्र के नए सीएम उद्धव ठाकरे होंगे और तीनों दल मिलकर शनिवार यानी आज सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले थे। यहां तक कि किस नेता को क्या जिम्मेदारी दी जाएगी इस पर भी फैसला हो चुका था।
इसके मुताबिक शिवसेना का मुख्यमंत्री पूरे पांच साल के लिए बनेगा। दो डिप्टी सीएम कांग्रेस और एनसीपी के बनेंगे और दोनों पांच साल तक रहेंगे। शाम को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इसकी घोषणा कर दी। शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन रातों-रात कुछ ऐसा हुआ कि एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी के साथ खड़े हो गए और सुबह उन्होंने राजभवन पहुंचकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया बधाई
इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ”महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर क्रमश: देवेंद्र फडणवीस जी और अजीत पवार जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।” वही दूसरी तरफ शरद पवार ने इस प्रकरण में कहा है कि बीजेपी को समर्थन करना अजित पवार का निजी फैसला है। एनसीपी इसमें शामिल नहीं है। शरद पवार ने कहा, ‘मैं उनके इस फैसले का किसी तरह से समर्थन नहीं करता हूं’
सुप्रिया शुले बोली परिवार और पार्टी टूट गई
सुप्रिया शुले ने अपने व्हाट्सअप स्टेटस के माध्यम से कहा है कि ”जीवन में आप किस पर विश्वास करेंगे। मैंने अपने जीवन में ऐसा छल नहीं देखा था। उनका बचाव किया, उन्हें प्यार किया। देखिए उनसे हमें क्या मिला?” इसके अलावा एक और स्टेटस भी लिखा जिसमे उन्होंने लिखा कि “टूट गई पार्टी और परिवार”।
भाजपा ने किया है फर्जिकल स्ट्राईक – उद्धव ठाकरे
इसी बीच हुई जॉइंट प्रेस कांफ्रेस में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है। यह भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने की चाल है। हम जो भी करते है वह टीवी चैनल के सामने करते है। भाजपा रात को सत्ता बनाने का खेल खेलती है। बिहार में लालू सरकार के साथ खेला और हरियाणा में खेला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र पर सियासी फर्जिकल स्ट्राइक किया है। उन्होंने कहा कि हम एक साथ खड़े है।
भाजपा के पास संख्या बल नही, सरकार हम बनायेगे – शरद पवार
वही शरद ने कहा कि अजीत पवार का खुद का निजी फैसला है। हम (कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी) एक साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि अजीत पवार के खिलाफ जो कदम उठाने होंगे वह विधायक दल के बैठक में फैसला होगा। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों के सामने कई ऐसे विधायको को पेश किया जिनके संपर्क में अजीत पवार थे। उन्होंने बताया कि गठबंधन सरकार हेतु जो सहमती पत्र बन रहा था अजीत पवार उसके लेकर गए है और उसमे गड़बड़ी किया है। भाजपा के साथ संख्या बल नही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास संख्या बल है और सरकार हम बनायेगे।
क्या कहा देवेंद्र फडणवीस ने
सबसे पहले हमारे नेता आदरणीय मोदी जी और अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं. शिवसेना ने जनादेश को नकारते हुए हमसे अलग सरकार बनाने की कोशिश की. महाराष्ट्र को स्थाई सरकार बने इसके लिए हम अजित पवार को आभार व्यक्त करता हूं. हमें विश्वास है कि हम स्थिर सरकार दे पाएंगे
अजित पवार ने क्या कहा
महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद कोई सरकार नहीं बना पाया. महाराष्ट्र में कई दिक्कते हैं. हमने निर्णय लिया और स्थिर सरकार बनाई है.
जाने कब क्या हुआ
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…