Categories: UP

क्षेत्राधिकारी सदर ने किया कोतवाली के शस्त्रागार और अभिलेखों का निरीक्षण

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। क्षेत्राधिकारी सदर ज्ञानपुर कालूसिंह ने शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली ज्ञानपुर का निरीक्षण किया। कोतवाली परिसर में  पहुंचने पर सर्वप्रथम उनके सम्मान में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ आनर दिया। कोतवाली में गार्ड ऑफ ऑनर व सलामी सम्मान के पश्चात क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली परिसर व आस-पास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के बाद मिली खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश मातहतों को दिए , साथ ही विशेष सतर्कता बरतने को कहा। और पुलिस पिकेट पर लापरवाही को दूर करने के निर्देश दिए। पुराने व उपयोगिता खो चुके सामानों के दाखिले का निर्देश दिया , तथा अधूरे पड़े अभिलेखों को दुरुस्त करने की बात कही। कोतवाली के असलहों के रखरखाव पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा बैंकों के पास खड़े वाहनों की चेकिंग व यातायात में लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों के प्रति चालान अभियान को सख्ती से चलाए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर कोतवाल प्रभारी चित्रकूट पुरी के अलावा , समस्त उपनिरीक्षक व पुलिस के जवान मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

10 hours ago