Categories: National

संशय खत्मः वाया गृह मंत्री अनिल विज सीएम तक पहुंचेगी सीआईडी की खुफिया रिपोर्ट

अब्दुल बासित मलक

चंडीगढ़:- हरियाणा में सीआईडी ने गृह मंत्री अनिल विज को रिपोर्ट देनी शुरू कर दी है। प्रदेश की खुफिया रिपोर्ट की जानकारी गृह मंत्री के पास पहुंच रही है। मंत्री के माध्यम से यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक जानी शुरू हो गई है। विज के गृह मंत्री बनने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि सीआईडी की रिपोर्टिंग किस तरह से विज के पास पहुंचेगी।

चूंकि सीआईडी का हरियाणा सरकार में अहम रोल होता है। इसलिए भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा था। उधर गृह मंत्री बनने के एक सप्ताह के अंदर ही विज ने उनके पास आने वाले शिकायतों के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दिया है। चूंकि स्वास्थ्य विभाग में भी विज के पास फील्ड से सीधे शिकायतें आती थीं। ऐसे में अब गृह मंत्री बनने के बाद भी जनता सीधे विज के पास पहुंच रही है। पुलिस और थानों संबंधी शिकायतों के लिए जनता सीधे अनिल विज के अंबाला आवास पर पहुंच रही है।

सरकार ने गृह मंत्री का प्रभार तो विज को दे दिया है। अब यह देखना होगा कि होम सेक्रेट्री के तौर पर किसकी डयूटी लगेगी। वर्तमान में नवराज संधू हरियाणा की गृह सचिव हैं, लेकिन वे सेवानिवृत्ति की लाइन में हैं। ऐसे में विजय वर्धन, संजीव कौशल और पीके दास की वरिष्ठता है। पीके दास जाट आरक्षण के दौरान गृह सचिव रह चुके हैं। अब सरकार इनमें से किसको गृह सचिव लगाएगी। यह देखने का विषय है।

जिलों में तैनात इंस्पेक्टर इधर से उधर किए इंस्पेक्टर जगबीर सिंह को पंचकूला से यमुनानगर, विकास को पंचकूला, सुरेंद्र कुमार को यमुनानगर से करनाल, करनाल में तैनात सुरेंद्र कुमार को रोहतक, जसविंदर सिंह को इंस्पेक्टर लगाया है। रोशनलाल को चंडीगढ़ का अतिरिक्त चार्ज, भिवानी में तैनात आजाद सिंह को झज्जर का अतिरिक्त प्रभार, प्रदीप कुमार को नारनौल से दादरी, विश्वजीत को नूंह से नारनौल, मान सिंह को हिसार से नूंह, जुगल किशोर को फतेहाबाद से हिसार और उमेद सिंह को हिसार से फतेहाबाद लगाया है।

एडीजीपी ला एंड आर्डर के पास पहुंचेगी शिकायतें

गृह मंत्री के पास आने वाली सभी शिकायतें अब एडीजीपी ला एंड आर्डर नवदीप सिंह विर्क के पास पहुंचेगी। विज के निवास और कार्यालय में आने वाली शिकायतों को रजिस्टर कर विर्क के पास भेजा जाएगा। आने वाले 15 दिनों में सभी शिकायतों का रिव्यू होगा जिसके आधार पर शिकायतों का निस्तारण तय होगा।

सीएम फ्लाइंग की तर्ज पर बन सकती है स्क्वायड

गृह मंत्रालय में सीएम फ्लाइंग की तर्ज पर एक फ्लाइंग स्क्वायड बनाने पर विचार चल रहा है। इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन यह विचार किया जा रहा है कि एक आईपीएस अधिकारी की तैनाती में कुछ डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी नियुक्त किए जाएं। जो गृह मंत्री के पास आने वाले शिकायतों पर छापेमारी कर सकें।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

6 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago