Categories: National

महाराष्ट्र सियासी घमासान – सुप्रीम कोर्ट पंहुचा सरकार गठन का मामला, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने किया याचिका दाखिल

आफताब फारुकी

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा सीएम पद की शपथ ले ली। उनके साथ आए एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली। सुबह करीब आठ बजे राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।जबकि शुक्रवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक में तीनों दलों ने गठबंधन सरकार बनाने का फैसला ले लिया था।

इस सबके बीच आज शनिवार की सुबह जब करवट बदल कर उठने का मन बना रही थी, तभी एनसीपी के विधायक दल के नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने कुछ विधायको के साथ जाकर भाजपा को समर्थन देते हुवे राजभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले लिया, और वही देवेन्द्र फंडनवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लिया। सुबह की खुमारी अचानक सियासी हलचल में बदल गई और शरद पवार से लेकर सुप्रिया शुले तक अजीत पवार के फैसले की मुखालफत कर बैठे। इस दौरान दोपहर में ही संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार ने गठबंधन शिवसेना के साथ होने की बात कही और कहा कि भाजपा सरकार फ्लोर टेस्ट पास नही कर पाएगी। वही उद्धव ठाकरे ने इसको लोकतंत्र की हत्या बताया।

इसके बाद शाम तक एनसीपी के विधायको की बैठक में वह विधायक भी शामिल हुवे जो सुबह अजीत पवार के शपथ ग्रहण समारोह में थे। विधायको ने पार्टी के प्रति अपनी आस्था को दर्शाया और कहा कि वह शरद पवार के साथ है और पार्टी के प्रति उनकी आस्था है। इसके बाद से ही सरकार की वैधानिकता को चुनौती देने का क्रम शुरू हो गया और सरकार बहुमत में नही है इसका दावा विपक्ष करने लगा तथा राज्यपाल से कल ही यानी रविवार को ही फ्लोर टेस्ट करवाने की बात कहने लगा।

अब महाराष्ट्र में सरकार के गठन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने पहुंची हैं। शिवसेना ने अपनी याचिका में मांग की है कि राज्यपाल के उस आदेश को रद्द कर दिया जाए जिसमें उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। याचिका में कहा गया है कि राज्यपाल का फैसला असंवैधानिक, मनमाना, गैरकानूनी और समानता के अधिकार का उल्लंघन है। सूत्र बताते है कि याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना ने यह मांग भी की है कि सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का आदेश दे। दावा किया गया है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में गठबंधन के पास 144 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है। याचिका के साथ ही लगाई एक अर्जी में तीनों पार्टियों ने 288 सदस्यीय सदन में 154 विधायकों के समर्थन का दावा किया है और  सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि कोर्ट तुंरत रविवार को विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट का निर्देश दे ताकि साफ हो सके कि बहुमत उद्धव ठाकरे के पास है या देवेंद्र फडणवीस के पास।

याचिका में कहा गया है कि कर्नाटक मामले की तरह महाराष्ट्र के राज्यपाल से देवेंद्र फडणवीस को निमंत्रण देने और राज्यपाल को दिए गए समर्थन पत्र समेत सारा रिकॉर्ड अदालत के सामने रखा जाए। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर तुरंत फ्लोर टेस्ट हो और इसकी वीडियोग्राफी हो। फ्लोर टेस्ट डिवीजन ऑफ वोट के जरिए हो। तीनों पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि कोर्ट इस मामले पर कल सुनवाई करेगा। प्राप्त समाचारों के अनुसार न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की बेंच कल सुबह 11:30 पर इस संयुक्त याचिका पर सुनवाई करेगी।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

11 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

12 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

12 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

12 hours ago