Categories: UP

मऊ गैस सिलेंडर ब्लास्ट कांड – एक और घायल की मौत, मरने वालो की संख्या हुई कुल 18

संजय ठाकुर

मऊ. जनपद में हुवे इस सदी के सबसे दर्दनाक हादसे में एक और घायल के मरने से मरने वालो की संख्या कुल 18 हो गई है. वलीदपुर नगर के मोहल्ला बिचलापुरा में गत 14 अक्तूबर की सुबह हुए सिलेंडर विस्फोट की इस घटना में घायल एक और वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के 16 वें दिन हुई 18 वीं मौत ने फिर उस खौफनाक मंजर को लोगों के जहन में ताजा कर दिया। मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।

बिचलापुरा मुहल्ले में हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हुई थी, वहीं इस घटना में घायल हुए लोगों का इलाज आज़मगढ़ एवं वाराणसी के अस्पतालों में चल रहा है। इसमें कुछ लोगों की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। जिसमें 60 वर्षीय चमेली देवी पत्नी स्वर्गीय सूर्यनारायण भी शामिल थी। इनका उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था।

बुधवार की रात्रि लगभग नौ बजे चमेली ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी इनके पुत्र कन्हैया को हुई तो वह दहाड़े मारकर रोने लगा। उनकी चीख-पुकार से पूरा मुहल्ला शोकाकुल हो गया। कन्हैया के घर में यह पांचवीं मौत है पूर्व में इनकी तीन बेटियों एवं पत्नी की मौत हो चुकी है। गुरुवार को इनके सिर से मां का भी साया उठ गया।

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

22 hours ago