संजय ठाकुर
मऊ. जनपद में हुवे इस सदी के सबसे दर्दनाक हादसे में एक और घायल के मरने से मरने वालो की संख्या कुल 18 हो गई है. वलीदपुर नगर के मोहल्ला बिचलापुरा में गत 14 अक्तूबर की सुबह हुए सिलेंडर विस्फोट की इस घटना में घायल एक और वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के 16 वें दिन हुई 18 वीं मौत ने फिर उस खौफनाक मंजर को लोगों के जहन में ताजा कर दिया। मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
बिचलापुरा मुहल्ले में हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हुई थी, वहीं इस घटना में घायल हुए लोगों का इलाज आज़मगढ़ एवं वाराणसी के अस्पतालों में चल रहा है। इसमें कुछ लोगों की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। जिसमें 60 वर्षीय चमेली देवी पत्नी स्वर्गीय सूर्यनारायण भी शामिल थी। इनका उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था।
बुधवार की रात्रि लगभग नौ बजे चमेली ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी इनके पुत्र कन्हैया को हुई तो वह दहाड़े मारकर रोने लगा। उनकी चीख-पुकार से पूरा मुहल्ला शोकाकुल हो गया। कन्हैया के घर में यह पांचवीं मौत है पूर्व में इनकी तीन बेटियों एवं पत्नी की मौत हो चुकी है। गुरुवार को इनके सिर से मां का भी साया उठ गया।
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…