Categories: Health

नसबंदी सेवा लेने में फतेहपुर मंडाव की महिलाएं रहीं सबसे आगे

संजय ठाकुर

मऊ- परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत महिला नसबंदी के लिए नियत सेवा दिवस का आयोजन एक अक्टूबर 2019 से 28 नवम्बर 2019 तक किया गया। इस दौरान पूरे जनपद में 388 महिलाओं ने नसबंदी सेवा का लाभ उठाया, जिसमें फतेहपुर मंडाव से एक ही दिन मे 31 महिलाएं नसबंदी की सेवा प्राप्त कर जनपद के सभी ब्लाकों को पीछे छोड़ दिया वहीं रतनपुरा 30 महिलाओं की नसबंदी के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसका उद्देश्य बढ़ रही जनसंख्या को स्थिर रखना तथा उसके लिए परिवार नियोजन के उपलब्ध संसाधनों के प्रति जनसमुदाय में जन जागरूकता लाना है। मौजूदा समय में परिवार स्थिर रखने के लिए अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, माला-एन गोली के साथ ही कॉपर-टी व कंडोम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ आनंद पाण्डेय ने बताया – ‘महिला नसबंदी हेतू नियत सेवा दिवस’ कार्यक्रम का जिला महिला अस्पताल, जिला पुरुष अस्पताल समेत सभी सात ब्लाकों के सीएचसी केन्द्रों पर विशेषज्ञ सर्जन द्वारा नसबंदी सेवा प्रदान की गयी। जिले के सर्जन डॉ पीके राय इच्छुक लाभार्थियों को नसबंदी की सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया – महिला नियत सेवा दिवस में नसबंदी अपनाने वाली महिलाओं को 1400 रूपये की राशि दी जाती है। साथ ही नसबंदी के लिए दम्पती को अस्पताल लाने वाली आशाओं को 200 रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस दौरान महिलाओं को नवीन गर्भ निरोधक ‘अंतरा इंजेक्शन’ व छाया साप्ताहिक गोलियों के बारे में परामर्श दिया जाता है।

जिला महिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अल्का राय ने बताया – इस प्रक्रिया में महिलाओं में गर्भधारण को रोकने के लिए फैलोपियन ट्यूब को ब्लॉक कर दिया जाता है। इस प्रकिया को नसबंदी (स्टेरिलाइजेशन) कहते हैं। नसबंदी एक स्थायी प्रक्रिया है जिससे भविष्य में गर्भधारण नहीं होता है। ऐसी महिलाएं जो एक या दो बच्चे पैदा कर चुकी हैं या बच्चा पैदा नहीं करना चाहती हैं, तो वह नसबंदी करा सकती हैं। इसमें किसी भी प्रकार शारीरिक कमजोरी नहीं आती और यौन क्षमता पर भी असर नहीं पड़ता। यही कारण है कि नसबंदी को सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है। नसबंदी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाभार्थी को दो से तीन दिन आराम की जरूरत होती है। लेकिन अपने पुरुष साथी को नसबंदी के बाद 90 दिनों तक कंडोम या अन्य गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होने कहा कि जनसंख्या स्थिर करने के लिए नसबंदी को एक बेहतर उपाय माना जाता है। इसे अपनाकर प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

15 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

16 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

16 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

16 hours ago