संजय ठाकुर
मऊ- पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिरैयाकोट व रानीपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 21.11.2019 को कमरवां पुल के पास चेकिंग के दौरान सरसेना की तरफ से आ रहे एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया तो एकाएक मोटरसाईकिल रोककर पीछे मुड़कर भागना चाहे किन्तु संतुलन बिगड़ने की वजह से गिरते-गिरते बचे जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
साथ हु खुलासा हुआ है कि जनपद में सक्रिय तीन अपराधी माफिया गैंग डी-9, डी-11 एवं डी-13 आपस में एक-दूसरे से मिलकर पूरे पूर्वांचल में लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, इन तीनों गैंगो के विरुद्ध जनपद मऊ की पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किये जाने क्रम में अब तक इन गैंगो के अपराधी जिनमें पीयूष सिंह, शक्ति सिंह, अरविंद उर्फ गोलू राजभर, अरुण राजभर एवं राहुल राजभर निवासीगण मिर्जापुर थाना रानीपुर मऊ, रवी प्रकाश सिंह उर्फ गोलू सिंह, रवी सिंह निवासी अगरसंडा थाना फेफना बलिया, अश्वनी सिंह निवासी नवापुरा थाना रसड़ा बलिया, प्रदीप यादव उर्फ विक्की निवासी डोमनपुरा थाना चौरी जनपद भदोही, है.
इसके अतिरिक्त रमेश यादव उर्फ बाबा निवासी खेमापुर थाना जंसा वाराणसी, बृजेश यादव उर्फ मुलायम यादव, धर्मेन्द्र यादव निवासीगण खुशामदपुर एवं अनिल यादव निवासी कुतुबपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, विक्रांत यादव निवासी अब्दोपुर, अमित यादव निवासी हाफिजपुर थाना चिरैयाकोट मऊ एवं अभिमन्यु उर्फ मोनू यादव निवासी अजगरा थाना जीयनपुर आजमगढ़ को थाना सरायलखंसी, हलधरपुर, मुहम्मदाबाद एवं चिरैयाकोट जनपद मऊ द्वारा अलग-अलग समय पर कार्यवाही कर गिरफ्तारी की जा चुकी है जबकि इनके शरणदाताओं छेदी यादव निवासी भटौली उदमठिया, छठ्ठू यादव निवासी भेलउर चंगेरी थाना घोसी मऊ एवं ताड़क यादव निवासी बरडिहा थाना मुहम्मदाबाद मऊ एवं केदार यादव निवासी डोडापुर थाना सरायलखंसी मऊ के विरुद्ध थानों द्वारा धारा 216ए भादवि में कार्यवाही की जा चुकी है। हरिकेष यादव उर्फ मास्टर जो लालू उर्फ विनोद यादव के साथ सरगना के रुप में सक्रिया था अभी हाल ही में पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के उपरांत मृत्यु हुई है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के नाम क्रमशः राहुल राजभर पुत्र ओमकार निवासी देवसीपुर थाना मुहम्मदाबाद मऊ, प्रदीप यादव उर्फ विक्की पुत्र हरिशंकर निवासी डोमनपुरा थाना चौरी जनपद भदोही तथा रमेश यादव उर्फ बाबा पुत्र रामसमुझ यादव निवासी खेमापुर थाना जंसा जनपद वाराणसी। जिनके पास से लूट के चार लाख 80 हज़ार रुपया नगद जो भदोही की कैश वैन से लूटा गया था के साथ तीन अदद तमंचा, 08 जिंदा कारतूस एक सोने की चेन और एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर की बरामद हुई है।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी थानाध्यक्ष चिरैयाकोट, उ0नि0 देवेन्द्र कुमार, आरक्षी रामकुमार यादव, आ0 जितेन्द्र साहनी व आरक्षी चालक सुमन्त कुमार थाना चिरैयाकोट तथा निरीक्षक अशोक कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना रानीपुर, मु0आ0 अशोक कुमार चौधरी, आ0 आमिर रजा शेख, आ0 संजय यादव व हो0गा0 चालक मनोज यादव थाना रानीपुर शामिल रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…