Categories: UP

आज भी धरिकार समाज मूलभुत सुविधाओं से वंचित है – एड. माधुरी वर्मा

ए जावेद

वाराणसी. नगर निगम सिगरा वाराणसी में शहीद उद्यान पार्क में धरकार समाज की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें धरिकार समाज के चिंतको और समाज से जुड़े लोगो ने शिरकत किया। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि सरकार हर जाति के लोगो को अलग अलग सुविधा मुहैया करा रही है। जिससे उनका जीवकोपार्जन चल सके।

बैठक में चर्चा हुई कि धरकार समाज के बारे में कभी कोई ध्यान नही देता है। जबकि धरकार समाज की संख्या एक करोड़ से ऊपर है। हर जगह झुंड के झुंड इनकी संख्या है। लेकिन सरकार इस समाज को जानती तक नही। इस धरकार समाज का नाम आने पर पूछा जाता है कि कौन है ? क्या करते है ? हकीकत में देखा जाय तो इनका पेशा बॉस से टोकरी, बेना इत्यादि वस्तुओ  को बनाने का है।

बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि धरिकार समाज को जागृत करके समाज के हितो हेतु अपनी आवाज़ उठाया जायेगा। इस अवसर पर बोलते हुवे एड माधुरी वर्मा ने कहा कि धरकार समाज को मुलभुत सुविधाये भी नसीब नही है। ये समाज आज भी खानाबदोशो के तरह जीवन जीने को मजबूर है। कभी प्रकृति इसको मारती है तो अक्सर महंगाई मारती है। ऐसा नही है कि धरकार समाज में शिक्षा की कमी हो। या फिर इनके पास प्रतिभा नही है। अगर धरकार समाज के कार्यो को सरकार प्रोत्साहन दे तो देश का नाम यह समाज अपनी कला से रोशन कर सकता है।

बैठक की आयोजनकर्ता एडवोकेट माधुरी वर्मा थी। इस अवसर पर एड अजय वर्मा, डॉ। जे पी वर्मा, संतोष खोजवा, विजय, संतोष सुकुलपुरा, आजाद, अनिल, रामलखन आदि धरकार समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता एड माधुरी वर्मा ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

42 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago